Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBolero Crashes into Tree One Dead and Five Injured in Fatal Accident near HILSA

दनियावां से लौट रही बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक की मौत

दनियावां से लौट रही बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक की मौत दनियावां से लौट रही बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 20 Feb 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
दनियावां से लौट रही बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक की मौत

दनियावां से लौट रही बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक की मौत हादसे में पांच अन्य घायल, सभी हिलसा थाना क्षेत्र के रहने वाले फतुहा-हिलसा मुख्य मार्ग पर डियावां रेलवे हॉल्ट के पास दुर्घटना करायपरसुराय, निज संवाददाता । फतुहा- हिलसा मुख्य मार्ग पर डियावां रेलवे हॉल्ट से करीब 100 मीटर दक्षिण एक ताड़ के पेड़ से तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी टकरा गयी। हादसे में उसपर सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि, पांच लोग घायल हो गये। बुधवार की रात करीब 10 बजे हिलसा के कुछ युवक पटना जिले के दनियावां में एक पार्टी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। बताया जाता है कि दुर्घटना में हिलसा थाना क्षेत्र के गणपत बिगहा निवासी निशांत कुमार, दयालपुर गांव निवासी कुंदन कुमार, सन्नी कुमार, ऋषि कुमार, इंदल कुमार तथा मोलू कुमार जख्मी हो गये। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को करायपरसुराय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि दयालपुर निवासी रामबाबू प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया था। लेकिन, एम्बुलेंस से पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। इधर, करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने कहा कि क्षतिग्रस्त बोलोरो को जब्त कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें