बिल एंड मिलिंडा गेटस फाउंडेशन की टीम ने किया कार्यो का मूल्यांकन
बिल एंड मिलिंडा गेटस फाउंडेशन की टीम ने किया कार्यो का मूल्यांकन बिल एंड मिलिंडा गेटस फाउंडेशन की टीम ने किया कार्यो का मूल्यांकन
बिल एंड मिलिंडा गेटस फाउंडेशन की टीम ने किया कार्यो का मूल्यांकन अबतक 1821 डोज गर्भ निरोधक सबक्यूटेनियस का दिया गया इंजेक्शन पायलट प्रोजेक्टर के तहत शेखपुरा में चल रहा कार्यक्रम फोटो 13 शेखपुरा 02 - सदर अस्पताल में टीम का स्वागत करते सिविल सर्जन डा संजय कुमार व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले के पांच स्वास्थ्य केंद्रों पर में चल रहे गर्भनिरोधक इंजेक्शन सबक्यूटेनियस(एमपीएससी) लगाने के कार्यक्रम की बिल एंड मिलिंडा गेटस फाउंडेशन और पीएसआई इंडिया की टीम द्वारा जायजा लिया गया। टीम के सदस्यों के सदर अस्पताल में पहुंचे पर सीएस डा संजय कुमार और एसीएमओ डा अशोक कुमार सिंह द्वारा भव्य स्वागत किया गया। गर्भ निरोधक सब क्यूटेनिस इंजेक्शन लेने से तीन माह तक गर्भधारण से मुक्ति मिल जाती है। सरकार द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तहत शेखपुरा और मुंगेर जिलों में योजना शुरू की गयी है। अंतरा सूई की जगह पर अब सबक्यूटेनिस सईई दी जाती है। जिला में सदर अस्पताल के अलावा बरबीघा रेफरल अस्पताल, सर्वा, मालदह और सामस स्वास्थ्य केद्रों गर्भनिरोधक इस सईई को देने की व्यव्स्था है। दोनों टीमों ने सदर अस्पताल में सूई लेने वालीं महिलाओं और आश व एनएम से बात कर फीडबैक लिया। इसके अलावा सदर अस्पताल में परिवार नियोजन कक्ष एवं प्रसव कक्ष का भी मुआयना किया गया। बाद में टीम के सदस्यों ने बरबीघा के अलावा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भी जाकर कार्यक्रम का फीडबैक लिया और उत्साहजनक परिणाम पाकर टीम गदगद हुई। वहीं, पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिला के चयन पर सीएस ने फाउंडेशन को साधुवाद दिया। जिला में अबतक सबक्यूटेनियस का 1821 डोज दिया जा चुका है। टीम में फाउंडेशन के क्रिस्टीना, सलविया, हारिश, अनाठा, आमिया, अमित एवं डा विकास यादव, मनीष सक्सेना आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।