Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBiharsharif Traffic Disruption Route Diversion for Big Hill Until February 15

बड़ी पहाड़ी जाने के लिए 15 तक डायवर्ट रूट का करना होगा उपयोग

बड़ी पहाड़ी जाने के लिए 15 तक डायवर्ट रूट का करना होगा उपयोगबड़ी पहाड़ी जाने के लिए 15 तक डायवर्ट रूट का करना होगा उपयोगबड़ी पहाड़ी जाने के लिए 15 तक डायवर्ट रूट का करना होगा उपयोग

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 10 Feb 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
बड़ी पहाड़ी जाने के लिए 15 तक डायवर्ट रूट का करना होगा उपयोग

खबर का असर: बड़ी पहाड़ी जाने के लिए 15 तक डायवर्ट रूट का करना होगा उपयोग प्रखंड कार्यालय के पीछे से कृषि कार्यालय मार्ग का करना होगा इस्तेमाल फोटो: सड़क बंद : बड़ी पहाड़ी मार्ग के बीच लगायी गयी बैरिकेडिंग। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। बिना सूचना के अस्पताल चौक से बड़ी पहाड़ी जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग किये जाने के मामले में नगर निगम ने सफाई दी है। कहा है कि 15 फरवरी तक मार्गब पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि आनंद पथ के निर्माण के दौरान बैरिकेडिंग के स्थान पर नाला गुजरता है। ऐसे में सड़क पर आवाजाही बंद किये बिना काम कराना संभव नहीं था। इस कारण अस्पताल चौक से बड़ी पहाड़ी जाने वाले लोगों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। जब यह रोड बनकर तैयार हो जायेगा तो इस मार्ग से वाहनों का आवागमन सुगम हो जायेगा। रविवार की सुबह में सड़क का मलबा रोड पर रखकर बंद कर दिया गया था। बिना सूचना के सड़क बंद किये जाने से लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही थी। जबकि, अभी परीक्षा का भी माहौल चल रहा है। काफी संख्या में छात्र परीक्षा देने गांव से शहर में इसी मार्ग से आते हैं। नगर आयुक्त द्वारा सोमवार को अस्पताल मोड़ पर निर्माणाधीन जंक्शन इंप्रूवमेंट का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि इसके सुचारू होने से शहर के लोगों को जाम से कुछ हद राहत मिलेगी। ‘हिन्दुस्तान ने छापी खबर : अस्पताल चौक से बड़ी पहाड़ी जाने वाले मार्ग को रविवार को अचानक बंद कर देने के मामले को गंभीरता से लेते हुए ‘हिन्दुस्तान ने सोमवार के अंक में खबर छापी। इसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने अपनी भूल स्वीकार की। कहा कि बैरिकेडिंग करने के पहले सूचना पट लगाया जाना चाहिए था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें