दिन के उजाले में एएनएम के घर से लाखों की चोरी
लहेरी थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी में हुई घटना दिन के उजाले में एएनएम के घर से लाखों की चोरी दिन के उजाले में एएनएम के घर से लाखों की चोरी
लहेरी थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी में हुई घटना बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लहेरी थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी में बुधवार को दिन के उजाले में एएनएम के घर से लाखों की संपत्ति चोरी हो गयी। पीड़िता रूपा कुमारी जिला स्वास्थ्य समिति में कार्यरत है। उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि वे नरेश सिंह के मकान में किराये पर रहती है। बुधवार की सुबह 10 बजे ड्यूटी चली गयी थी। शाम को लौटी तो दरवाजे के टूटे ताले पर नजर पड़ी। कमरे में बक्से का ताला खुला हुआ था। 16 हजार रुपये नगद, सोने की कनबाली, मंगलसूत्र, चांदी की पायल, गैस सिलेंडर आदि गायब थे। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।