प्रगति यात्रा: विकास कार्यो पर जल्द शुरू होंगे कार्य
विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण में तैनात रहेंगे बीडीओ-सीओविकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण में तैनात रहेंगे बीडीओ-सीओ बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के क्रम में जिले विकास...

विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण में तैनात रहेंगे बीडीओ-सीओ बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के क्रम में जिले विकास कार्यो की गयी घोषणाओं पर जल्द ही कार्य शुरू होने की संभावना है। जिले में 18 विकास कार्यो की स्वीकृति प्रदान की गयी है। उक्त सभी कार्य स्थलों का भौतिक सत्यापन किये जाने के लिए डीएम शशांक शुंभकर द्वारा तिथि निर्धारित की गयी है। स्थल निरीक्षण के क्रम में एसडीओ, बीडीओ व सीओ को उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है। अधिकारियों को यह भी आदेश दिया गया है कि कार्यकारी एजेंसी से समन्वय स्थापित कर तैयारी कराएंगे। 5 मार्च को पंचाने सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार कार्य का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। 6 मार्च को सरमेरा में समेकित कृषि प्रणाली के लिए कृषि अनुसंधान केन्द्र की स्थापना का स्थल का भ्रमण करेंगे। बेनार-सकसोहरा पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य से संबंधित योजना का स्थल निरीक्षण भी इसी दिन किया जायेगा। 7 मार्च को अलीनगर से बिहारशरीफ पूर्वी बाईपास तक सड़क का चौड़ीकरण योजना का स्थलीय भ्रमण करेंगे। इसी दिन शहर के पुराने रांची रोड का चौड़ीकरण योजना का निरीक्षण किया जायेगा। ब्रह्मकुंड परिसर का समग्र विकास से जुड़ी योजना का स्थल निरीक्षण 12 मार्च को किया जायेगा। इसी दिन इको टूरिज्म को लेकर राजगीर वन क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक स्थलों का संरक्षण, जेपी उद्यान, वेनुवन, घोड़ा कटोरा का विकास के साथ-साथ डायनोसोर पार्क का निर्माण से जुड़ी योजना क्षेत्र का भी निरीक्षण किया जायेगा। 13 मार्च को कोसुक गांव के पास गुजरने वाली पंचाने नदी में रिवर फ्रंट विकसित किये जाने वाले स्थल का भ्रमण किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।