करायपरसुराय में माध्यमिक परीक्षा में 1095 परीक्षार्थी होंगे शामिल
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 17 फरवरी 2025 को होने वाली वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक है। कुल 1095 परीक्षार्थियों में 554 छात्राएं और 541 छात्र शामिल हैं।...
करायपरसुराय, निज संवाददाता। वर्ष 2025 के 17 फरवरी से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ली जाने वाली वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में प्रखंड से शामिल होने वाले विद्यार्थियों में छात्रों की अपेक्षा छात्राओं की संख्या अधिक है। माध्यमिक परीक्षा में प्रखंड से 1095 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें छात्राओं की संख्या 554 तो छात्रों की संख्या 541 है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि बालिकाएं अपनी शिक्षा के प्रति काफी जागरूक हैं। माध्यमिक परीक्षा में डियावां स्कूल से 58 छात्राएं, 46 छात्र, करायपरसुराय से 176 छात्राएं 162 छात्र, मकरौता स्कूल से 132 छात्राएं, 171 छात्र, मखदुमपुर से 67 छात्राएं, 57 छात्र, गोंदूबिगहा से 7 छात्राएं, 3 छात्र, सांध से 54 छात्राएं, 56 छात्र व बेरथू से 60 छात्राएं और 46 छात्र शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।