Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBihar Schools Penalized 10 70 Crores for Mid-Day Meal Irregularities

बच्चों का निवाला गटकने वाले एचएम पर लगा 10.70 करोड़ का जुर्माना

बच्चों का निवाला गटकने वाले एचएम पर लगा 10.70 करोड़ का जुर्मानाबच्चों का निवाला गटकने वाले एचएम पर लगा 10.70 करोड़ का जुर्मानाबच्चों का निवाला गटकने वाले एचएम पर लगा 10.70 करोड़ का जुर्माना

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 29 Dec 2024 09:34 PM
share Share
Follow Us on

हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : बच्चों का निवाला गटकने वाले एचएम पर लगा 10.70 करोड़ का जुर्माना ढिठई यह कि जुर्माना की राशि जमा कराने में कर रहे आनाकानी महज 2 जिलों शिवहर व शेखपुरा के सभी एचएम ने जमा करायी दंड राशि राशि जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ ही एफआईआर कराने का दिया गया आदेश फोटो : एमडीएम जुर्माना : बिहारशरीफ के स्कूल में दोपहर का भोजन करते विद्यार्थी। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। महज एक कप साधारण चाय की कीमत में सरकारी स्कूल के एक छात्र को भरपेट भोजन देने का प्रावधान है। उसमें भी इतने ‘चूहे लगे हैं कि कुपोषण भगाने के योजना लक्ष्य को पाना मुश्किल साबित हो रहा है। ऐसे में एमडीएम (मिड डे मील) के माध्यम से बच्चों को दिया जाने वाला भोजन की कभी-कभार जांच करायी जाती है। गड़बड़ी मिलने पर निवाला गटकने वाले सूबेभर के पांच हजार से अधिक एचएम पर 10.70 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। इनकी ढिठई इतनी कि जुर्माना की राशि जमा कराने में भी आनाकानी कर रहे हैं। महज दो जिलों शिवहर व शेखपुरा के सभी एचएम ने दंड राशि जमा करा दी है। शेखपुरा के करीब डेढ़ सौ शिक्षकों पर पांच लाख 37 हजार 468, तो शिवहर के 80 से अधिक एचएम पर 8064 हजार 304 रुपया जुर्माना किया गया था। अब विभाग राशि जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ ही एफआईआर कराने का आदेश दिया है। नालंदा भी पीछे नहीं : नालंदा के पांच सौ से अधिक एचएम पर 26 लाख 12 हजार 61 रुोये का जुर्माना लगाया गया है। उनमें से 25 लाख 68 हजार 829 रुपये जमा कराये गये हैं। जबकि, 43 हजार 232 रुपये जमा कराना अब भी शेष है। यहां 64 ऐसे एचएम हैं, जिन्होंने जुर्माने पर फिर से विचार करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के यहां गुहार लगायी है। जबकि, 42 शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की जा चुकी है। कितनी मिलती है राशि व चावल : पहली से पांचवीं के हर छात्र के लिए 100 ग्राम चावल के अलावा दाल, सब्जी, तेल, मसाला, नमक व जलावन के लिए 6.19 रुपये दिये जाते हैं। इसी तरह, वर्ग छह से आठ के प्रति छात्र के लिए 9.29 रुपये और 150 ग्राम चावल दिये जाने का प्रावधान है। एमडीएम का साप्ताहिक मेनू : सोमवार व गुरुवार : चावल, मिश्रित दाल व हरी सब्जी। मंगलवार : जीरा-चावल, सोयाबीन व आलू सब्जी। बुधवार व शनिवार : हरी सब्जी युक्त खिचड़ी, चोखा, केला अथवा मौसमी फल। शुक्रवार : पुलाव, काबुली चना अथवा लाल चना का छोला, हरा सलाद, एक उबला अंडा अथवा मौसमी फल। अधिकारी बोले : एमडीएम में अनियमितता पाये जाने पर 10 करोड़ 70 लाख 74 हजार 33 रुपया जुर्माना लगाया गया है। इनमें से पांच करोड़ 92 लाख 39 हजार 754 रुपये जमा कराये गये हैं। शेष की वसूली शीघ्र कराने का आदेश डीईओ को दिया गया है। दोषी पाये जाने वाले 394 योजना संचालकों पर विभागीय कार्रवाई की गयी है। हालांकि, अब तक किसी के विरुद्ध एफआईआर नहीं करायी गयी है। राजकुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें