Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBihar s Caste Census and 65 Reservation CM Nitish Kumar s Contributions

जाति जनगणना और 65 फीसदी आरक्षण सीएम नीतीश कुमार की देन : शीला मंडल

जाति जनगणना और 65 फीसदी आरक्षण सीएम नीतीश कुमार की देन : शीला मंडल जाति जनगणना और 65 फीसदी आरक्षण सीएम नीतीश कुमार की देन : शीला मंडल

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 2 Dec 2024 09:40 PM
share Share
Follow Us on

जाति जनगणना और 65 फीसदी आरक्षण सीएम नीतीश कुमार की देन : शीला मंडल जिला 20 सूत्री की बैठक में लखीसराय की 3 पंचायतों को शेखपुरा में शामिल करने की मांग घाटकुसुम्भा को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने समेत कई और मुद्दे भी उठाये गये फोटो 02 शेखपुरा 04 - कलेक्ट्रेट में हुई जिला 20 सूत्री की बैठक में शामिल परिवहन मंत्री व जिला की प्रभारी मंत्री शीला मंडल व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार में जाति जनगणना और 65 फीसदी आरक्षण सीएम नीतीश कुमार की देन है। आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। ये बातें सरकार की परिवहन मंत्री व जिला की प्रभारी मंत्री शीला मंडल ने सोमवार को यहां मीडिया के लोगों से कहीं। सीएम की महिला जनसंवाद यात्रा की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि साइकिल योजना, सरकारी नौकरी में 35 फीसदी महिला आरक्षण, निकाय में 50 फीसदी आरक्षण और शराबबंदी कानून ये सभी सीएम की देन है। इससे महिला सशक्तीकरण को बल मिला है। सीएम के इन कार्यक्रमों को अब दूसरे राज्य अपना रहे हैं। उन्होंने यात्रा को जरूरी बताते हुए कहा कि इससे समस्याओं को नजदीक से जानने और निदान करने का मंत्र मिलता है। सीएम की यात्रा के बदले प्रतिपक्ष नेता द्वारा यात्रा निकालने पर मंत्री ने कहा कि सभी को यात्रा करने का अधिकार है। सीएम के कार्यो की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि अब बिहार में सड़क मेंटेंनेंस का काम सात साल तक होगा। जनता दरबार में भी सीएम सभी लोगों से मिलते है। बिहार में विकास की नई इबारत सीएम ने लिखी है। 20 साल पहले बिहार का बजट 20 हजार करोड़ का था जो अब दो लाख हजार करोड़ का हो गया है। बैठक में उठायी गयीं कई मांगें : कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में सोमवार को प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला 20 सूत्री की बैठक हुई। बैठक में सांसद प्रतिनिधि विपिन मंडल ने लखीसराय के ऐंजनी, रधुनाथपुर और गिरधरपुर को शेखपुरा जिला में शामिल कराने की मांग की। जिला के गठन के समय ही इन तीनों पंचायतों को शेखपुरा में शामिल करने की बात कही गई थी। कोर्ट की ओर से भी तीनों पंचायतों को शेखपुरा में शामिल कराने को कहा गया था। इसके अलावा सांसद प्रतिनिधि ने घाटकुसुम्भा को बाढ़ क्षेत्र में शामिल कराने, शेखपुरा-बटोहरा होते हुए बड़हिया तक सड़क का निर्माण होने पर पुल नहीं बनने से बड़े वाहनों के नहीं चलने का मुद्दा उठाया गया। मंत्री ने कहा कि सभी सदस्यों द्वारा उठाये गये मुद्दों का जल्द निदान किया जाएगा। बैठक में शेखपुरा विधायक विजय सम्राट, बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार, पूर्व विधायक रंधीर कुमार सोनी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर बिंद, डीएम आरिफ अहसन, एसपी बलिराम कुमार चौधरी व अन्य मौजूद थे। मंथन सभागार का उद्घाटन : 20 सूत्री की बैठक में भाग लेने आयीं मंत्री शीला मंडल ने कलेक्ट्रेट में बने मंथन सभागार का उद्घाटन किया। मंथन सभागार को काफी आधुनिक तरीके से अपग्रेड किया गया है। मौके पर डीएम समेत अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें