यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा में उत्कर्ष ने पायी सफलता
यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा में उत्कर्ष ने पायी सफलतायूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा में उत्कर्ष ने पायी सफलतायूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा में उत्कर्ष ने पायी सफलतायूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा में उत्कर्ष ने पायी...
फोटो : उत्कर्ष कुमार। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। बेन प्रखंड की एकसारा पंचायत के सैदपुर गांव के अपूर्व उत्कर्ष ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) परीक्षा में सफलता पायी है। राष्ट्रीय राजपूत महासभा व लोकशक्ति विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जीतेन्द्र कुमार सिंह के पुत्र अपूर्व उत्कर्ष ने इस परीक्षा में सफलता पाकर जिला का मान बढ़ाया है। अब वे श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के पद पर काम करेंगे। उन्होंने 149वीं रैंक प्राप्त की है। उन्होंने मैट्रिक तक की पढ़ाई देवघर से की। इसके बाद मेसरा से कम्प्यूटर विज्ञान से इंजीनियरिंग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।