राजस्व कर्मचारियों की सामूहिक छुट्टी से कामकाज ठप
एकंगरसराय, निज संवाददाता। राजस्व कर्मचारियों की सामूहिक छुट्टी से कामकाज ठप, आमजन परेशान राजस्व कर्मचारियों की सामूहिक छुट्टी से कामकाज ठप, आमजन परेशान

एकंगरसराय, निज संवाददाता। बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ गोप गुट के आह्वान पर जिले के सभी राजस्व कर्मचारियों के 7 मई से सामूहिक छुट्टी पर चले जाने से अंचल कार्यालयों में जमीन से जुड़े कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। कर्मचारियों की 17 सूत्री मांगों के समर्थन में लिए गए इस निर्णय के कारण छात्रों के जाति और ओबीसी प्रमाण पत्र जारी करने, किसानों के परिमार्जन कार्य, जमीन अतिक्रमण से संबंधित मामले और जमीन की मापी जैसे महत्वपूर्ण कार्य बाधित हो गए हैं। अंचल कार्यालय स्तर पर सरकार के भूमि संबंधी विभागों के कार्य संचालन में राजस्व कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।
जमीन के दाखिल-खारिज मामलों का निपटारा हो या जमीन अतिक्रमण से जुड़े कार्य, राजस्व कर्मचारियों के बिना इनका हो पाना संभव नहीं है। पूरे राज्य में जमीन सर्वे का कार्य भी प्रगति पर है, ऐसे में राजस्व कर्मचारियों की सामूहिक छुट्टी का इस पर भी असर पड़ना निश्चित है। आम लोगों को अपने जरूरी जमीन संबंधी कार्यों के लिए अब इंतजार करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।