Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBihar PDS Shopkeepers Face 4-Month Delay in Commission Payments

पीडीएस दुकानदारों को नहीं मिल रहा समय पर कमीशन

दिसंबर बीतने को है, फिर भी 4 माह का नहीं मिला कमीशन जनवितरण के दुकानदारों को नहीं मिल रहा समय पर कमीशन जनवितरण के दुकानदारों को नहीं मिल रहा समय पर कमीशन

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 25 Dec 2024 08:50 PM
share Share
Follow Us on

दिसंबर बीतने को है, फिर भी 4 माह का नहीं मिला कमीशन फोटो: राशन कार्ड: राशन कार्ड। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को समय पर कमीशन नहीं मिल पा रहा है। सितंबर माह से कमीशन का भुगतान रूका हुआ है। अब दिसंबर माह भी बीतने वाला है। चार माह का कमीशन नहीं मिला है। समय पर कमीशन नहीं मिलने से सरकार व प्रशासन के प्रति पीडीएस दुकानदारों में नाराजगी है। इससे दुकानदारों को आर्थिक समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। राज्य खाद्य निगम के अधिकारियों का कहना है कि जुलाई तक कमीशन का भुगतान हो चुका है। शेष माह का भुगतान भी जल्द ही कर दिया जायेगा। आवंटन प्राप्ति में देरी के कारण समय पर कमीशन का भुगतान नहीं हो पाता है। जिले में 1440 कार्यरत पीडीएस दुकानदार है। पांच लाख 38 हजार 107 राशन कार्ड है। इनमें से चार लाख 77 हजार लाभुकों द्वारा अनाज का उठाव किया जाता है। कुल लाभुकों की संख्या 23 लाख से भी अधिक है। लाभुक को चार किलो चावल व एक किलो गेहूं फ्री में दिया जा रहा है। प्रति किलो 90 पैसा कमीशन: दुकानदारों को अनाज वितरण करने के एवज में प्रति किलो 90 पैसा कमीशन दिया जाता है। कमीशन के आलावा और किसी तरह की राशि डीलरों को नहीं मिलती है। यही कारण है डीलरों द्वारा यदा-कदा आवाज उठाया जाता है कि सरकार कमीशन नहीं मासिक मानदेय दे। 90 पैसे प्रति किलो अनाज वितरण पर किसी को 20 तो किसी को अधिकतम 25 हजार रुपये की आय होती है। इसमें दुकान का किराया से लेकर बिजली बिल व अन्य व्यय भी करना होता है। कम आय होने से परिवार चलाने में कठिनाई होती है। दुकानदारों की यह भी शिकायत रहती है कि 51 किलो बताकर अनाज की डिलीवरी की जाती है। जबकि, बोरा में 48 किलो से अधिक अनाज नहीं रहता है। वजन कर अनाज दिये जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें