Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफBihar Minister Reviews Chhath Festival Preparations in Badgaon

सूर्यनगरी बड़गांव छठ घाट का मंत्री ने किया निरीक्षण

बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने छठ पर्व की तैयारियों के लिए बड़गांव छठ घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को घाट पर प्रकाश, सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण, शौचालय, पेयजल, और भीड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 1 Nov 2024 10:10 PM
share Share

बिहारशरीफ, निज संवाददाता। लोक आस्था का महान पर्व छठ को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को सूर्यनगरी बड़गांव छठ घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से घाट पर प्रकाश, चेंजिंग रूम व सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने का आदेश दिया है। ताकि, यहां आए व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो। खासकर ट्रैफिक नियंत्रण करने को कहा है। इसके साथ ही शौचालय, पेयजल, नियंत्रण कक्ष, विधि व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, एसडीआरएफ टीम की तैनाती, सूर्य मंदिर के प्रवेश व निकास द्वारा की व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा है। मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, जदयू के मुख्य प्रवक्ता डॉ. धनंजय कुमार देव, प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सिंह, मिंटू चौधरी, चंद्रप्रकाश वर्मा, सरयुग सिंह, रंजीत मुखिया, संजय कुशवाहा, सुजीत कुमार, मुन्नी सरपंच, बंटू सिंह, भाजपा नेता सुधीर सिंह, मंगल सिंह, हनुमान दा, रूपेश कुमार, मुन्ना कुमार, पंकज मुखिया व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें