Bihar Matric Result Urban Students Dominate as Schools Report 100 Pass Rate मैट्रिक परीक्षा में जिले में शहरी इलाके के छात्रों का रहा दबदबा, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBihar Matric Result Urban Students Dominate as Schools Report 100 Pass Rate

मैट्रिक परीक्षा में जिले में शहरी इलाके के छात्रों का रहा दबदबा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया। शहरी छात्रों ने इस वर्ष बाजी मारी, जबकि पिछले वर्ष ग्रामीण छात्रों का दबदबा था। राजगीर व मुढ़ारी आवासीय विद्यालय में सभी छात्र सफल रहे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 30 March 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक परीक्षा में जिले में शहरी इलाके के छात्रों का रहा दबदबा

मैट्रिक रिजल्ट : मैट्रिक परीक्षा में जिले में शहरी इलाके के छात्रों का रहा दबदबा रिजल्ट जारी होते ही छात्र-छात्राएं मोबाइल व साईबर कैंफे में रिजल्ट जानने को दिखें उत्सूक राजगीर व मुढ़ारी आम्बेडकर आवासीय विद्यालय के इस साल भी 100 फीसदी बच्चे हुए उतीर्ण सूबे में टॉप-10 में शामिल छात्रा के स्कूल में शिक्षकों की कमी फोटो : एग्जाम 01 : बिहारशरीफ में मैट्रिक रिजल्ट के बाद शनिवार को खुशी का इजहार करते विद्यार्थी व अन्य। एग्जाम 02 : बिहारशरीफ के इमादपुर मोहल्ला में शनिवार को रिजल्ट के बाद परिवार के साथ खुशी का इजहार करते जिला टॉपर ईशाना परवीन व अन्य। एग्जाम 03 : राजगीर में मैट्रिक के रिजल्ट के बाद शनिवार को मिठाई खिलाकर खुशी मनाती राजगीर की अर्पिता व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया। जिले की दो बेटियां मैट्रिक की परीक्षा में सूबे में टॉप टेन में सफलता पाकर जिले का नाम रौशन की हैं। इस साल शहरों के स्कूलों की छात्राओं ने बाजी मारी। जबकि, पिछले साल मैट्रिक की परीक्षा जिले के टॉप-थ्री में ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों ने परचम लहराया था। राजगीर आरडीएच हाईस्कूल में सूबे में टॉप-10 में दसवीं व जिले के टॉप थ्री में दूसरे स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के स्कूलों में शिक्षकों की काफी कमी है। हाईस्कूल में 12 सौ विद्यार्थी नामांकित है। जबकि, इन्हें पढ़ाने के लिए महज 12 शिक्षक तैनात है। यानि, 100 बच्चों पर एक शिक्षक कार्यरत है। संसाधन के रुप में वर्ग कक्ष प्रयाप्त संख्या में हैं। प्राचार्या इन्दू सिन्हा ने बताया कि आईसीटी लैब, रसायन, विज्ञान व भौतिक तीनों विषयों के लिए प्रयोगशाला की सुविधा है। स्मार्ट क्लास की व्यवस्था भी है। लेकिन, शिक्षकों की कमी की वजह से विद्यार्थियों को गूणवत्तापूर्ण शिक्षा देना चुनौती बना हुआ है। नगरनौसा हाईस्कूल के छात्र कुंदन कुमार 479 नंबर लाकर जिले में टॉप थ्री में तीसरे स्थान हासिल कर जिले व प्रखंड का नाम रौशन किया हैं। डीईओ राजकुमार, डीपीओ मो. शाहनवाज,अनिल कुमार, आनंद शंकर व परीक्षा में सफलता पाने वाले छात्रों को बधाई दी हैं। साथ ही, विद्याथिर्यों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस साल जिले में टॉप-थ्री में दो बेटियां ने ही परचम लहराया। जबकि, एक छात्र शामिल हो सके। साढ़े 47 हजार विद्यार्थी हुए थे शामिल : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जिले के 36 परीक्षा केन्द्रों पर 17 से 25 फरवरी तक दोनों पालियों में मैट्रिक की परीक्षा ली गयी थी। बिहारशरीफ में 18, राजगीर में आठ तो हिलसा में 10 केन्द्र बनाएं गये थे। परीक्षा में 24 हजार 119 छात्र तो 23 हजार 767 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं थी। मुढ़ारी व राजगीर आवासीय स्कूलों के सौ फीसदी विद्यार्थी सफल : हरनौत के मुढ़ारी आम्बेडकर बालक आवासीय विद्यालय के शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा में सफलता पायी है। मुलभूत सुविधाएं की कमी के बावजूद इस स्कूल में गूणवत्तापूर्ण पढ़ाई की बदौलत इस साल भी सभी बच्चे मैट्रिक में सफल होकर स्कूल का नाम रौशन किया है। प्राचार्य अरुण कुमार ने बताया कि इस साल विद्यालय से 19 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे। 18 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से उर्तीण हुए है। जबकि, एक विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से सफलता पायी हैं। पांच विद्यार्थी 75 से 90 फीसदी के बीच तो 13 विद्यार्थी 60 से 75 फीसदी अंक के साथ सफलता पायी है। शत-प्रतिशत सफलता पर शिक्षक व विद्यार्थीं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां का इजहार किया है। राजगीर आम्बेडकर आवासीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि इस स्कूल से इस वर्ष 34 बच्चियां परीक्षा में शामिल हुईं थीं। सभी बच्चियां परीक्षा में उतीर्ण होकर स्कूल का मान बढ़ाया है। प्रथम श्रेणी में 10 तो द्वितीय श्रेणी में 15 व तृतीय श्रेणी में 9 बच्चियां उतीर्ण हुईं है। चार बच्चियां 75 से 90 फीसदी के बीच तो छह बच्चियां 60 से 75 फीसदी के बीच अंक हासिल की हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।