सरमेरा प्रखंड की सभी 8 पंचायतों का होगा अपना सरकार भवन
सरमेरा में बिहार सरकार की पंचायत सरकार भवन योजना का निर्माण तेजी से हो रहा है। पहले से तीन पंचायतों में भवन बने हुए हैं और अन्य पंचायतों के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। मीरनगर, चेरों और ससौर में निर्माण...
सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड में बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पंचायत सरकार भवन का निर्माण धरातल पर रंग लाने लगा है। प्रखंड में पहले से तीन ग्राम पंचायतों मलावन, केनार एवं हुसैना में पंचायत सरकार भवन बना हुआ है। वहां पंचायत स्तर का काम चल रहा है। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पुरूषोत्तम चौधरी ने बताया कि शेष पंचयतों इसुआ, ससौर, चेरों, धनुकी व मीरनगर में पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए विभाग द्वारा स्वीकृति मिल चुकी है। मीरनगर, चेरों तथा ससौर में निर्माण चल रहा है। धनुकी का कार्य टेन्डर की प्रक्रिया में है। इसुआ के लिए भूमि चयन हो चुका है। प्रशासनिक स्वीकृति के लिए विभाग को पत्र भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।