Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBihar Government Increases Salaries for Contract Staff Stenographers to Receive 30 000 and Clerks 25 000

वेतन बढ़े, आशुलिपिक को 30, तो निम्नवर्गीय लिपिक को 25 हजार मिलेंगे

वेतन बढ़े, आशुलिपिक को 30, तो निम्नवर्गीय लिपिक को 25 हजार मिलेंगेवेतन बढ़े, आशुलिपिक को 30, तो निम्नवर्गीय लिपिक को 25 हजार मिलेंगेवेतन बढ़े, आशुलिपिक को 30, तो निम्नवर्गीय लिपिक को 25 हजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 10 Jan 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on

वेतन बढ़े, आशुलिपिक को 30, तो निम्नवर्गीय लिपिक को 25 हजार मिलेंगे सभी डीएम को भेजा गया पत्र बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। बिहार सरकार के सभी विभागों में तैनात संविदा आधारित आशुलिपिक, आशुटंकक व निम्नवर्गीय लिपिकों को सरकार ने नये साल का तोहफा दिया है। उनके वेतन में वृद्धि की गयी है। आशुलिपिक व आशुटंकक को अब 30 हजार रुपये मासिक मानदेय दिये जाएंगे। यह 8 सितंबर 2023 से ही लागू होगा। इसी तरह, निम्नवर्गीय लिपिक को 25 हजार रुपये मासिक वेतन देने का भी निर्णय लिया गया है। यह निर्णय एक दिसंबर 2024 के प्रभावी माना जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर ने गुरुवार को सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और डीएम को पत्र भेजा है। कहा है कि विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति ने वेतन वृद्धि की सिफारिश की थी। इसके आलोक में सामान्य प्रशासन विभाग के स्तर से हर विभाग में संविदा नियोजित कर्मियों के मानदेय में एकरूपता बनाये रखने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें