Bihar Disability Association Hosts Dialogue Program for Differently Abled Citizens हिलसा में दिव्यांग संघ ने बैठक कर एकजुटता पर दिया जोर, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBihar Disability Association Hosts Dialogue Program for Differently Abled Citizens

हिलसा में दिव्यांग संघ ने बैठक कर एकजुटता पर दिया जोर

हिलसा, निज प्रतिनिधि। हिलसा में दिव्यांग संघ ने बैठक कर एकजुटता पर दिया जोर हिलसा में दिव्यांग संघ ने बैठक कर एकजुटता पर दिया जोर

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 25 May 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
हिलसा में दिव्यांग संघ ने बैठक कर एकजुटता पर दिया जोर

हिलसा, निज प्रतिनिधि। बिहार दिव्यांग संघ की ओर से रविवार को शहर के मेन रोड में दिव्यांग संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. शिवाजी कुमार (पूर्व राज्य आयुक्त) ने दिव्यांगजनों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में दिव्यांग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। लोकतंत्र के महापर्व में मताधिकार का प्रयोग कर अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। सभी दिव्यांगजन संगठन से जुड़ कर रहें। इससे योजनाओं का लाभ लेने में सहयोग और मार्गदर्शन मिलेगा। प्रदेश सचिव धीरज कुमार धनराज ने कहा की दिव्यांगजन जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।

सरकार को चाहिए कि विकास मित्र की तर्ज पर हर पंचायत मे दिव्यांग मित्र की बहाली हो। इससे टोला स्तर पर दिव्यांगों को लाभ पहुंच सकेगा। इस मौके पर कुंदन कुमार पांडेय, जिला दिव्यांग आइकन सुदर्शन कुमार, जिला अध्यक्ष कुमार रौशन लाल, सचिव विकाश कुमार,ओमप्रकाश कुमार, मंजीत कुमार, रामप्रवेश कुमार, जीतेन्द्र कुमार, रामदाहिन आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।