बिहार दिवस : रामबाबू हाई स्कूल मैदान में लगेंगे विभागों के स्टॉल
बिहार दिवस : रामबाबू हाई स्कूल मैदान में लगेंगे विभागों के स्टॉल बिहार दिवस : रामबाबू हाई स्कूल मैदान में लगेंगे विभागों के स्टॉल

बिहार दिवस : रामबाबू हाई स्कूल मैदान में लगेंगे विभागों के स्टॉल पेंटिंग, चित्रकला, क्विज, रंगोली व अन्य प्रतियोगिताएं होंगी। एसडीओ ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयार की समीक्षा की फोटो 19हिलसा02-बिहार दिवस की तैयारी को लेकर बैठक करते एसडीओ प्रवीण कुमार व अन्य। हिलसा , निज प्रतिनिधि। अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुमंडल स्तर पर 22 मार्च को बिहार दिवस के मौके पर होने बाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एसडीओ प्रवीण कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की। एसडीओ ने बताया कि शहर के राम बाबू हाई स्कूल के मैदान में बिहार दिवस पर कार्यक्रम होगा। विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये जाएंगे। पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला, क्विज, रंगोली आदि प्रतियोगिताएं होंगी। छात्र-छात्राओं द्वारा बिहार गौरव गीत प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मंच बनाने के साथ सारी व्यवस्था करने के लिये नगर परिषद को जिम्मेवारी सौंपा गया है। मौके पर बीडीओ अमर कुमार, सीओ मो. इकबाल अहमद, कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी स्वाति कुमारी, सीडीपीओ नीलम सिन्हा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश रंजन, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी शम्भु कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।