बेनार-सकसोहरा पथ का होगा चौड़ीकरण, प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास
बेनार-सकसोहरा पथ का होगा चौड़ीकरण, प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास बेनार-सकसोहरा पथ का होगा चौड़ीकरण, प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास बेनार-सकसोहरा पथ का होगा चौड़ीकरण,...
बेनार-सकसोहरा पथ का होगा चौड़ीकरण, प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास बिंद में मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा की तैयारी को लेकर विधायक, डीएम, एसपी व अन्य अधिकारियों ने लिया जायजा बेनार-सकसोहरा पथ व बिंद में हेलीपैड स्थल का किया निरीक्षण कस्तूरबा गांधी प्लस विद्यालय छात्रावास की भी हुई जांच, शुभारंभ होने की जगी उम्मीद फोटो : बिंद डीएम : बिंद प्रखंड में शनिवार को मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा की तैयारी को लेकर स्थलीय जांच करते विधायक डॉ. जितेन्द्र कुमार, डीएम शशांक शुभंकर, एसपी भरत सोनी व अन्य। बिंद, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फरवरी में प्रगति यात्रा प्रस्तावित है। यात्रा की तैयारी को लेकर शनिवार को विधायक डॉ. जीतेन्द्र कुमार, डीएम शशांक शुभंकर, एसपी भरत सोनी व अन्य अधिकारी बिंद पहुंचे। बिन्द फोरलेन चौराहा व बेनार-सकसोहरा पथ का जायजा लिया। हेलीपैड निर्माण के लिए बिंद हाईस्कूल में स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को कई आदेश दिया। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान कई विकास योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री बेनार-सकसोहरा पथ चौड़ीकरण का शिलान्यास भी करेंगे। डीएम व एसपी ने फोरलेन चौक से हाईस्कूल तक सड़क का बेनार -सकसोहरा पथ का जायजा लिया। विधायक ने बताया कि उनके द्वारा अनुशनसा करने के बाद इस मार्ग को बेनार से सकसोहरा तक चौड़ीकरण कराया जा रहा है। इस पथ का चौड़ीकरण होने पर शेखपुरा, सरमेरा व वारिसलीगंज क्षेत्र के लाखों की आबादी की यात्रा सुलभ हो सकेगी। इस पथ से पटना व बाढ़ जाने के लिए समय के साथ पैसे की भी बचत होगी। बिन्द हाईस्कूल खेल मैदान, कस्तूरबा गांधी विद्यालय छात्रावास का निरिक्षण किया। दरियापुर गांव के किसानों ने डीएम से जिराईन नदी से बेरोकटोक बालू व मिट्टी का उठाव किये जाने कि शिकायत की। किसानों ने कहा कि नदी से बालू व मीट्टी का उठाव किये जाने से नदी का तटबंध प्रभावित हो रहा है। राज्यस्तरीय कृषि केन्द्र : विधायक डॉ. जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि करीब 100 करोड़ से सरमेरा में समेकित कृषि अनुसंधान केन्द्र की स्थापना की जाएगी। संभव है कि यात्रा के दौरान सीम इसके निर्माण का शिलान्यास करेंगे। धनावां डीह व गोपालबाद में जमींदारी बांध का निर्माण कराया जाएगा। वहीं 16.62 करोड़ से अस्थावां प्रखंड सह अंचल कार्यालय बनाने की भी स्वीकृति मिली है। लेकिन, विधायक श्री कुमार ने मांग की है कि इसी कैम्पस में अधिकारियों व कर्मियों के लिए आवाससीय परिसर भी बनाये जाएं। कस्तूरबा गांधी विद्यालय छात्रावास का होगा शुभारंभ : कस्तूरबा गांधी विद्यालय छात्रावास का भी अधिकारियों ने जायजा लिया। वार्डन व लेखापाल से कस्तूरबा गांधी विद्यालय छात्रावास के बारे में विस्तृत जानकारी ली। वार्डन ने कहा कि कार्य एजेंसी ने छात्रावास के भवन विभाग ने सौंप दिया है। लेकिन, संसाधन उपलब्ध नहीं होने से छात्रावास चालू नहीं हो सका है। छात्रावास चालू होने पर प्रति वर्ष एक सौ दलित व महादलित परिवार कि बच्चियों को इंटर तक पढ़ाई करने में काफी साहूलियत होगी। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को जल्द संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर, एडीएम मंजीत कुमार, एसडीएम काजले वैभव नितिन, सीओ रामायण कुमार, बीडीओ श्याम किशोर शर्मा, थानाध्यक्ष चन्दन कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि ललित महतो, मुखिया उमेश राउत, नर्मदेश्वर प्रसाद, रासबिहारी कुमार, क्रांति माहतों व अन्य मौजूद थे। हरनौत में खुलेगा रजिस्ट्री ऑफिस बिहारशरीफ। हरनौत को अनुमंडल बनाने की योजना पर फिलहाल काम शुरू नहीं किया जा रहा है। न ही किसी प्रकार की प्रक्रिया अपनायी जा रही है। जबकि, हरनौत में रजिस्ट्री ऑफिस खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। वहां पड़ोस के प्रखंडों को जोड़ने की कवायद चल रही है। सूत्रों का मानना है कि शीघ्र ही हरनौत में रजिस्ट्री ऑफिस खोल दिया जाएगा। बिंद को हरनौत रजिस्ट्री ऑफिस से जोड़ने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच विधायक डॉ. जीतेन्द्र कुमार ने आवेदन देकर मांग की है कि बिंद को बिहारशरीफ रजिस्ट्री ऑफिस से ही संबंध रखा जाये। हालांकि, इस संबंध में डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि हरनौत में रजिस्ट्री ऑफिस खोलने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी। लेकिन, फिलहाल इसपर कोई काम नहीं हो रहा है। लेकिन, विश्वस्त सूत्रों की मानें तो प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरनौत के लोगों को रजिस्ट्री ऑफिस का तोहफा दे सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।