शेखपुरा 01
देखो सीएम की चालाकी, घर के आगंन चैके से निकली लुगाई - मंत्रीबीआरसी पर भी समारोह कर दिया गया नियुक्ति पत्र 20 शेखपुरा 01 शिक्षिका को नियुक्ति पत्र देती मंत्री व अन्य लोग शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता...
देखो सीएम की चालाकी, घर के आगंन चैके से निकली लुगाई - मंत्री जिला की प्रभारी मंत्री शीला मंडल ने विशिष्ट शिक्षकों को दिया नियुक्ति पत्र डायट भवन में मुख्य समारोह तो सभी बीआरसी पर भी समारोह कर दिया गया नियुक्ति पत्र 20 शेखपुरा 01 शिक्षिका को नियुक्ति पत्र देती मंत्री व अन्य लोग शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता देखो सीएम नीतीश कुमार की चालाकी, घर के आंगन चैके से निकली लुगाई। जिला के प्रभारी मंत्री और राज्य सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने जब शेखपुरा के डायट भवन यह मुहावरा कही तो पूरा हांल तालियों के साथ - साथ ठहाकों से गुंज उठा। सक्षमता परीक्षा पास कर नियोजित से सरकारी शिक्षक बने जिला के कुल 791 शिक्षक व शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया है। मुख्य समारोह डायट के भवन में किया गया जहां प्रभारी मंत्री ने करीब दो सौ शिक्षकों व शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र दिया है। मौके पर मंत्री ने कहा कि इस देश में यदि वास्तव में किसी नेता ने महिला सशक्तिकरण को धरातल पर उतारा है तो वो बिहार के सीएम नीतीश कुमार है। अन्य नेताओं ने महिला सशक्तिकरण की बात तो की पर किसी ने एक कदम भी बढ़ाने की हिम्मत नहीं जुटाई। पर सीएम ने सरकारी नौकरियों में 50 फीसदी आरक्षण देकर और पंचायत में आरक्षण देकर धरातल पर महिला सशक्तिकरण को उतारने का काम किया है। मंत्री ने कहा कि स्कूल की बेटियों को साईकिल देकर सीएम ने बेटियों के हौसलों को पंख लगाया है। मंत्री ने कहा कि 2006 में सीएम नीतीश कुमार ने ही आपसभी को नियोजित शिक्षक बनाया था और आज सरकारी कर्मी का भी दर्जा मिला इसलिए कहा जाता है कि सीएम की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। डायट भवन में पटना में हो रहे सीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया। इसके बाद मंत्री, डीएम आरिफ अहसन, एसपी बलिराम कुमार चैधरी ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर समारोह की शुरुआत की। मंत्री ने डायट के छात्राओं के स्वागत गान की जमकर प्रशंसा की। बीाआरसी में भी समारोह कर बांटा गया नियुक्ति पत्र मंगलवार को जिला के सभी बीआरसी में भी समारोह कर सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को नियुक्तिपत्र दिया गया। सदर प्रखंड के लिए डीआरसीसी भवन पर तो शेष अन्य प्रखंडों के बीआरसी भवन पर समारोह का आयोजन कर नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। डीईओ बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि जिला में कुल 791 नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा पास की है। जिसमें से डायट भवन में कुल दो सौ शिक्षकों को मंत्री के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। 2 राष्ट्रीय लाक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के ग्रैंड वेलकम के लिए कार्यकर्ता तैयार शहर को तोरणद्धार से पाटा तो जगह - जगह भव्य स्वागत करने की तैयारी 20 शेखपुरा 02 प्रेस कांफ्रेंस करते राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व अन्य लोग सदस्यता महापर्व में शामिल होने गुरुवार को शेखपुरा आ रहे राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का ग्रैंड वेलकम किया जायेगा। इसके लिए शहर में दर्जनों तोरणद्धारा बनाया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीतेंद्र नाथ ने वुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि शहर के तीन मुहानी मोड़ पर अध्यक्ष को कार्यकर्ता लेने जायेंगे। वही पटेल चैक पर उपेंद्र कुशवाहा की सभा होगी जिसमें भारी संख्या में लोग भाग लेंगे। वही जगह - जगह पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया जायेगा। नाथ ने कहा कि जिला में पार्टी का सदस्यता अभियान का समापन हो गया है। इसी समापन को महापर्व के रुप में मनाया जा रहा है। नाथ ने कहा कि आने वाले दिनों में अब एनडीए की बैठक होगी जिसमें नीचे के कार्यकर्ताओं के बीच की खाई को पाटने का काम किया जायेगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा को लेकर पार्टी ने गांव - गावं का दौरा किया है जिसमें यह पाया गया है कि सरकार की लाभकारी योजनाओं के धरातल पर उतरने से लोगों को लाभ मिला है और एनडीए के पक्ष में एक लहर सी है। प्रेस कांफ्रेंस में जिलाध्यक्ष पप्पु राज मंडल, गोरलाल कुशवाहा और श्यामसुंदर कुशवाहा भी मौजुद थे। 3 जदयू के जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक सम्मेलन में भाग लेंगे कई मंत्री व विधायक शहर के टाउन हांल में 24 को होगा सम्मेलन 20 शेखपुरा 03 बैठक को संवोधित करते पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता जदयू का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन 24 नवंबर को शहर के टाउन हांल में किया जायेगा। कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर गुरुवार को पार्टी के जिला कार्यालय में जदयू की बड़ी बैठक बुलाई गई। इस बैठक में जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर के सभी प्रकोष्ठों को जिम्मेबारी दी गई है। वही जिलास्तर पर भी एक कमिटी का गठन किया गया है। इससे पहले जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जदयू के बूथ स्तर की कमिटी से लेकर जिला स्तर की कमिटी का लगातार बैठकों का दौर जारी है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार के हो रहे एतिहासिक विकास से पूरे बिहार के लोग गदगद है। 24 नवंबर को होने वाले जिला सम्मेलन में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, परिवहन मंत्री व जिला की प्रभारी मंत्री शाीला मंडल सहित कुल नौ मंत्री, पूर्व सांसद और विधायक के साथ पार्टी के पदाधिकारीगण शामिल होंगे। जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक रंधीर कुमार सोनी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रमंडलीय प्रभारी संतोष कुशवाहा, जिला प्रभारी अरुण कुमार, मुकेश जैन, अंजनी कुमार सिंह, भगवान प्रसाद कुशवाहा, डाॅ0 अर्जुन प्रसाद सहित बड़ी संख्या में जदयू के लोगों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।