बेस्ट एथलीट का खिताब सुंदरम, तो 14 खिलाड़ियों को चैंपियनशिप अवार्ड
बेस्ट एथलीट का खिताब सुंदरम, तो 14 खिलाड़ियों को चैंपियनशिप अवार्डबेस्ट एथलीट का खिताब सुंदरम, तो 14 खिलाड़ियों को चैंपियनशिप अवार्डबेस्ट एथलीट का खिताब सुंदरम, तो 14 खिलाड़ियों को चैंपियनशिप...
बेस्ट एथलीट का खिताब सुंदरम, तो 14 खिलाड़ियों को चैंपियनशिप अवार्ड हरनौत में 60 तरह की खेल प्रतियोगिताओं में शामिल हुए 910 खिलाड़ी हरनौत में 3 दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता में रेड हाउस बना चैम्पियन तो ब्लू हाउस हुआ रनर वार्षिक खेल प्रतियोगिता समापन समारोह में खिलाड़ी हुए सम्मानित ट्रॉफी, मेडल, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र मिलने पर खिलाड़ी दिखे उत्साहित फोटो : हरनौत कम्पीटिशन 01 : हरनौत में तीन दिवसीय वार्षिक प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते खिलाड़ी। हरनौत कम्पीटिशन 02 : हरनौत में तीन दिवसीय वार्षिक प्रतियोगिता में रस्सी खींच प्रतियोगिता में दम लगाते खिलाड़ी। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। हरनौत में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में चार हाउस के 910 खिलाड़ियों ने रेस, ऊंची कूद, शॉट पुट, फुटबॉल, खो-खो, कबड्डी, रिले दौड़ समेत 60 तरह के खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खास बात यह कि 910 खिलाड़ियों में 400 बच्चियां प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को आर्कषित किया। इसमें रेड हाउस 298 प्वाइंट के साथ चैंपियन ऑफ द ईयर बना। वहीं ग्रीन हाउस 271 प्वाइंट हासिल कर रनर रहा। दूसरी ओर, 235 प्वाइंट के साथ ग्रीन हाउस तीसरे, तो 215 प्वाइंट के साथ येलो हाउस ने चौथा स्थान हासिल किया। बेस्ट एथलीट का तगमा बिहार स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल लाने वाले सुंदरम पटेल को मिला। विभिन्न खेलों के एक से अधिक अवार्ड जीतने वाले 14 खिलाड़ी चैंपियनशिप अवार्ड से नवाजे गए। खिलाड़ियों को शिल्ड, मेडल, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के वक्त पूरा खेल मैदान बच्चों व अभिभावकों से खचाखच भरा हुआ था। सभी अपने अपने हाउस के रंग के झंडों के साथ अपनी टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आए। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ताली बजाकर हौसला बढ़ा रहे थे। हरनौत के सरथा स्थित संत पॉल इंग्लिश स्कूल में शनिवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता के समापन के मौके पर इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। प्राचार्य बीजु थॉमस व निदेशक वीणा बीजू ने कहा कि हमारा लक्ष्य इन बच्चों को राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करना है। यहां से कई खिलाड़ी अब तक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल झटक चुके हैं। आयोजन में शारीरिक शिक्षक दिनेश कुमार, मंजून कुमार, खेल कोच विनयन चन्द्रन, जिंटो केजे व अन्य ने सहयोग किया। हरनौत केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य चन्द्रभूषण कुमार व शिक्षाविद्द कोचिन कुमार ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुभारंभ की थी। प्राचार्य ने कहा कि यदि हौसले बुलंद हों, तो सबकुछ संभव है। हम कमियों का रोना रोकर खुद को कमजोर बनाते हैं। जबकि, ऐसे में हमें और लगन और मेहनत से खुद को तैयार करना चाहिए। गोल्ड मेंडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी : रौशनी कुमारी, शुभलक्ष्मी प्रिया मंत्री, सिल्पी कुमारी, अंकूल राज, मनीष कुमार, शुभम कुमार, आव्या कुमारी, रिया सिन्हा, अंश राज, समीक्षा कुमारी, नवीन कुमार, मुस्कान कुमारी, राजवीर कुमार, प्रेमप्रकाश, इशिका कुमारी, प्रीति कुमारी, राजपटेल, शुबू कुमार, साहिल राज, पूजा आर्या, सोनू कुमार, सलोनी कुमारी, शिल्पी कुमारी, आयुष राज, शुभलक्ष्मी, आरुषी कुमारी, पियुष कुमार, सोनू कुमार, स्वीटी कुमारी, मनीष कुमार, सोनम कुमारी, रविश कुमार, सचिन कुमार, रिया भारती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।