Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBeing husband had given the girl 39 s throat

होने वाले पति ने ही रेत दिया था युवती का गला

थरथरी के द्वारिका बिगहा गांव में भूसे में मिली थी लाशहोने वाले पति ने ही रेत दिया था युवती का गलाहोने वाले पति ने ही रेत दिया था युवती का गलाहोने वाले पति ने ही रेत दिया था युवती का गलाहोने वाले पति...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 17 April 2021 09:11 PM
share Share
Follow Us on

थरथरी के द्वारिका बिगहा गांव में भूसे में मिली थी लाश

पुलिस ने एक आरोपित को किया गिरफ्तार

थरथरी। निज संवाददाता

थाना क्षेत्र के द्वारिका बिगहा गांव के पास 8 अप्रैल की सुबह भूसे की ढेर से युवती की लाश बरामद की गयी थी। परिजन ने होने वाले पति नूरसराय थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव निवासी आजाद कुमार के खिलाफ हत्या की एफआईआर करायी थी। पुलिस ने भी इस आरोप की पुष्टि करते हुए दावा किया है कि होने वाले पति ने ही युवती का गला रेता था। इस घटना में उसका एक दोस्त भी शामिल था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

हिलसा के डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर नूरसराय थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव निवासी शंभु कुमार वर्मा के पुत्र जितेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वह आजाद का जिगरी दोस्त है। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष चंदन कुमार, डीआईयू के चंदन कुमार आदि शामिल थे।

पसंद नहीं थी लड़की:

डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि आजाद को लड़की पसंद नहीं थी। साथ ही उसका प्रेम प्रसंग दूसरी लड़की से चल रहा था। वह खुश्बु से शादी करना नहीं चाहता था। परिजन जबरन शादी कराने पर तुले हुए थे। इसी कारण आजाद ने अपने दोस्त जितेन्द्र के साथ मिलकर खुश्बु की हत्या कर दी और लाश को भूसे के ढेर में छिपा दिया। पुलिस आजाद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें