चंडी बापू हाई स्कूल में 11 वर्ष बाद नौवीं कक्षा में छात्राओं का होगा नामांकन
चंडी बापू हाई स्कूल में 11 वर्ष बाद नौवीं कक्षा में छात्राओं का होगा नामांकनचंडी बापू हाई स्कूल में 11 वर्ष बाद नौवीं कक्षा में छात्राओं का होगा नामांकनचंडी बापू हाई स्कूल में 11 वर्ष बाद नौवीं कक्षा...

चंडी बापू हाई स्कूल में 11 वर्ष बाद नौवीं कक्षा में छात्राओं का होगा नामांकन 2014 में विवादों की वजह से छात्राओं का नहीं लिया जा रहा था नामांकन विभाग ने नामांकन नहीं लेने का किसी तरह का नहीं किया था पत्र जारी प्राचार्य ने कहा-शैक्षणिक सत्र 2025-26 में छात्र-छात्राएं सभी का लिया जाएगा नामांकन फोटो : बापू हाई स्कूल : चंडी प्रखंड के बापू हाईस्कूल का भवन, जहां 11 साल से छात्राओं के नामांकन लगी थी रोक चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बापू हाई स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से नौवीं कक्षा में छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा। इस विद्यालय में स्कूल प्रशासन 2014 से कुछ विवाद की वजह से छात्राओं का नामांकन नहीं ले रहा था। विद्यालय के नये प्राचार्य सुबोध कुमार ने छात्राओं इस सत्र से छात्राओं का भी विद्यालय में नामांकन लेने की पहल की है। ताकि, बच्चियों को नौवीं कक्षा में पढ़ाई करने के लिए पोषक क्षेत्र से दूर के विद्यालय नहीं जाना पड़े। प्राचार्य ने बताया कि प्रखंड स्थित कई मध्य विद्यालय के प्राचार्यो से बातचीत की गयी है। बच्चियों को इस विद्यालय में नामांकन लेने के लिए प्रेरित करने की अपील की गयी है। इस विद्यालय में छात्राओं का नामांकन होने से छात्राओं को काफी सहूलियत होगी। सामाजिक कार्यकर्ता उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने इस विद्यालय में छात्राओं का नामांकन नहीं लेने की शिकायत लोक शिकायत निवारण कार्यालय में की थी। तब बताया गया था कि सुरक्षा कारणों से छात्राओं का नामांकन पर रोक लगा दी गयी थी। जिला शिक्षा विभाग ने छात्राओं का नामांकन नहीं लेने का किसी तरह का कोई आदेश नहीं दिया था। जानकारों ने बताया कि पूर्व प्राचार्य ने छात्राओं की नामांकन लेने की पहल नहीं किया। इससे विद्यालय के पोषक क्षेत्र के छात्राओं को हाईस्कूल की शिक्षा ग्रहण करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। शिक्षकों की कमी : प्राचार्य ने बताया कि हाई स्कूल में 400 व प्लस-टू विद्यालय में 374 विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। हाई स्कूल में आठ व प्लस-टू विद्यालय में महज तीन शिक्षक हैं। प्लस-टू विद्यालय में केवल जीव विज्ञान के शिक्षक हैं। जबकि, कला संकाय में भूगोल व हिन्दी विषय के शिक्षक हैं। हालांकि, उर्दू विषय का भी एक शिक्षक हैं, लेकिन, विद्यार्थी ही नहीं है। विद्यालय में कुल 18 कमरे हैं, एक में प्रयोगशाला, दूसरे में पुस्तकालय, तीसरे में कार्यालय, चौथे में स्मार्ट क्लास, पांचवें में आईसीटी लैब तो छठे कमरे को शिक्षक कक्ष बनाया गया है। आठ कमरें में हाईस्कूल व प्लस टू विद्यालय के विद्यार्थियों की पढ़ाई करायी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।