मिशन आयुष्मान : 505 आशा घर-घर जाकर 70 साल से अधिक उम्र के लोगों के बनाएंगी वय वंदन कार्ड
मिशन आयुष्मान : 505 आशा घर-घर जाकर 70 साल से अधिक उम्र के लोगों के बनाएंगी वय वंदन कार्ड मिशन आयुष्मान : 505 आशा घर-घर जाकर 70 साल से अधिक उम्र के लोगों के बनाएंगी वय वंदन कार्ड मिशन आयुष्मान : 505...
मिशन आयुष्मान : 505 आशा घर-घर जाकर 70 साल से अधिक उम्र के लोगों के बनाएंगी वय वंदन कार्ड डीएम ने एक माह में 15 हजार बुजुर्गों के वय वंदन कार्ड बनाने का दिया लक्ष्य कहा-10 तक चलेगा विशेष अभियान पीडीएस दुकान, कॉमन सर्विस सेंटर और अस्पतालों में भी बनाया जाएगा कार्ड जिले में अबतक 38 फीसदी लाभुकों के पास ही हैं आयुष्मान कार्ड फोटो : 22 शेखपुरा 01 : शेखपुरा में शुक्रवार को वय वंदन कार्ड को लेकर अभियान की जानकारी देते डीएम आरिफ अहसन व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत की जिले में खस्ता हाल है। इस योजना को गति देने के लिए एक साथ कई स्तरों पर कार्ड बनाने का काम शुरू किया गया है। 10 दिसंबर तक कई जगहों पर विशेष कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में शुक्रवार को डीएम आरिफ अहसन ने बताया कि 10 दिसंबर तक जिले के सभी 250 पीडीएस दुकानों, सभी कॉमन सर्विस सेंटर, सभी पीएचसी, 17 स्वास्थ्य उपकेंद्रों और सदर अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्ड बनाया जाएगा। एक माह में 15 हजार बुजुर्गों का वय वंदन कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए 10 दिसंबर तक विशेष अभियान चलेगा। साथ ही, जिले की 505 आशा कार्यकर्ता भी लोगों के घर-घर जाकर 70 साल के अधिक उम्र व अन्य योग्य लाभुकों के कार्ड बनाएंगी। जिला में अबतक 38 फीसदी लाभुकों के पास ही आयुष्मान कार्ड हैं। उन्होंने कहा कि कार्ड बनाने के प्रति जागरूकता लाने के लिए रथ भी निकाला गया है। इस महत्वकांक्षी योजना को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की है। अभियान की मॉनिटरिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम बनायी गयी है। आयुष्मान भारत योजना के 5.72 लाख लाभुक : डीएम ने बताया कि आयुष्मान योजना के जिला में पांच लाख 72 हजार 631 लाभुक हैं। इनमें से दो लाख 60 हजार 755 लाभुकों का ही कार्ड बना है। अभी तीन लाख 55 हजार 866 लाभुकों का कार्ड बनाया जाना बाकी है। मौके पर सीएस डॉ. संजय कुमार, एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार सिंह, आयुष्मान योजना की जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रभापाल व अन्य मौजूद थीं। वय वंदन कार्ड बनाने का काम एक माह में करें पूरा : डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को 70 साल से अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाने का काम एक माह में पूरा करने को कहा है। उन्होंने कहा कि जिला में इसकी आबादी लगभग 15 हजार है। इनको भी आयुष्मान योजना के तहत हर वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपए तक का मुफ्त ऑपरेशन व इलाज की सुविधा मिलेगी। वंदन कार्ड बनाने का काम डोर टू डोर भी किया जायेगा। इसके लिए आशा और विकास मित्र को प्रशिक्षण दिया गया है। आयुष्मान भारत योजना से जिले का एक भी क्लीनिक टैग नहीं : जिला में आयुष्मान कार्ड के लाभुकों को इलाज की कोई विशेष सुविधा नहीं मिल रही है। इसका सबसे प्रमुख कारण जिले का एक भी निजी क्लीनिक का इस योजना से टैग नहीं किया जाना है। जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रभापाल ने बताया कि कई क्लीनिकों ने इसके लिए आवेदन दिया था। लेकिन, वे मानक पर खरा नहीं उतर रहे। इस कारण उन्हें संबद्ध नहीं किया जा रहा है। निजी क्लीनिक जीवन ज्योति आंख अस्पताल को टैग करने की प्रक्रिया चल रही है। टैग होने पर इस योजना के लाभुक यहां मुफ्त ऑपरेशन व इलाज करवा सकेंगे। फिलहाल यह सुविधा सदर अस्पताल के साथ ही सभी छह पीएचसी में दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।