Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsAyushman Bharat Scheme Healthcare Workers Trained for Effective Implementation

बीमिम्स में स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई आयुष्मान भारत की जानकारी

बीमिम्स में स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई आयुष्मान भारत की जानकारीबीमिम्स में स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई आयुष्मान भारत की जानकारीबीमिम्स में स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई आयुष्मान भारत की जानकारीबीमिम्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 27 Feb 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
बीमिम्स में स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई आयुष्मान भारत की जानकारी

बीमिम्स में स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई आयुष्मान भारत की जानकारी लाभुकों का उचित इलाज करने को कहा डिजिटल प्लेटफॉर्म और आयुष्मान भारत पोर्टल की दी तकनीकी जानकारी फोटो : मेडिकल कॉलेज : पावापुरी बीमिम्स में आयुष्मान भारत की बैठक में शामिल अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार सिन्हा व अन्य। पावापुरी, निज संवाददाता। भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (बीमिम्स) अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना को धरातल पर सही तरीके से उतारने को लेकर विशेष बैठक हुई। इसमें स्वास्थ्यकर्मियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म और आयुष्मान भारत पोर्टल की तकनीकी जानकारी दी गयी। इसका मुख्य उद्देश्य आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले लाभ, पात्रता मानदंड, उपचार प्रक्रिया और इसके कार्यान्वयन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करना था। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने आयुष्मान भारत योजना को देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम बताते हुए इसके महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को पांच लाख रुपए तक नि:शुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इसलिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे इस योजना को सही ढंग से समझें और इसे धरातल पर उतारें, ताकि योग्य लाभुकों तक इसका लाभ पहुंच सके। स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई ट्रेनिंग : बैठक में उपस्थित चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, पंजीकरण प्रक्रिया, लाभार्थियों की पहचान और उपचार के दौरान अपनायी जाने वाली प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। उपाधीक्षक डॉ. अजय कुमार ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के सुचारू क्रिर्यान्वयन के लिए सभी विभागों में समन्वय आवश्यक है। उन्होंने संबंधित विभागों को योजना के तहत आने वाले मरीजों के इलाज में कोई परेशानी न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया। बैठक में डॉ. अब्बास मुस्तफा, डॉ. राजेश नारायण, डॉ. रश्मि कुमारी, डॉ. प्रेम प्रकाश, डॉ. स्नेह प्रिया, डॉ. कमलकांत, डॉ. मनोज कुमार साव, डॉ. विजय चौरसिया, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. नमन नेही, डॉ. प्रवीण कुमार, रवि रंजन, संदीप, उपेंद्र कुमार, संगीता कुमारी, सुजाता कुमारी, ज्योति कुमारी व अन्य शामिल थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें