शिक्षिका के बेटे आयुष सूबे के टॉप 10 में लाया 7वां स्थान
शिक्षिका के बेटे आयुष सूबे के टॉप 10 में लाया 7वां स्थान शिक्षिका के बेटे आयुष सूबे के टॉप 10 में लाया 7वां स्थान

शिक्षिका के बेटे आयुष सूबे के टॉप 10 में लाया 7वां स्थान बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। बिहार टॉप 10 में बरबीघा के चार विद्यार्थियों ने जगह बनायी है। खास यह भी इनमें से तीन बरबीघा हाईस्कूल के विद्यार्थी हैं। बरबीघा के पांक पर गांव निवासी जितेंद्र कुमार के पुत्र आयुष रंजन 483 अंक के साथ सूबे के टॉप 10 में 7वां स्थान लाया। वह बरबीघा हाई स्कूल का छात्र है। आयुष की माता अनिता कुमारी कोतरा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। आयुष रंजन ने बताया कि लक्ष्य तय कर कठिन परिश्रम करने से सफलता मिली है। आगे की पढ़ाई कर वह डॉक्टर बनकर मरीजों की सेवा करना चाहता है। परिवार का सहयोग और गुरुजनों का मार्गदर्शन में उसने परीक्षा की तैयारी की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।