परिवार नियोजन : प्रखंडों में जागरूकता रथ रवाना
परिवार नियोजन : प्रखंडों में जागरूकता रथ रवाना परिवार नियोजन : प्रखंडों में जागरूकता रथ रवाना
परिवार नियोजन : प्रखंडों में जागरूकता रथ रवाना फोटो 14 शेखपुरा 03 - जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते सीएस डा संजय कुमार व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नसबंदी और बंध्याकरण पखवाड़ा को लेकर जिले के सभी छह प्रखंडों के लिए अलग - अलग जागरूकता रथ निकाले गये। गुरुवार को सदर अस्पताल में सीएस डा संजय कुमार और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रथों को रवाना किया। जागरूकता रथ प्रखंडों में जाकर खासकर पुरुष नसबंदी को लेकर लोगों को जागरूक करेगा। सीएस ने बताया कि 18 से लेकर 30 नवंबर तक नसबंदी एवं बंध्याकरण पखवाड़ा मनाया जायेगा। जिले के सभी पीएचसी एवं सदर अस्पताल में कैंप लगाकर बंध्याकरण किया जायेगा। इन कैंपों में 120 पुरुषों की नसबंदी और 450 महिलाओं का बंध्याकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पिछले साल कैंपों में 85 पुरुषों की नसबंदी और 460 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया था। पुरुष नसबंदी में शेखपुरा जिला पूरे राज्य में पहले पायदान पर है। जबकि, महिला बंध्याकरण में जिला राज्य में चौथे स्थान पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।