Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफAwareness Campaign Against Substance Abuse at Hilsa Jail

हिलसा जेल में चला नशा मुक्ति जागरूकता अभियान

हिलसा जेल में चला नशा मुक्ति जागरूकता अभियानहिलसा जेल में चला नशा मुक्ति जागरूकता अभियानहिलसा जेल में चला नशा मुक्ति जागरूकता अभियानहिलसा जेल में चला नशा मुक्ति जागरूकता अभियान

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 9 Nov 2024 08:46 PM
share Share

बंदियों को नशा से दूर रहने का दिलाया संकल्प फोटो हिलसा03-हिलसा जेल में शनिवार को प्रोजेक्टर के माध्यम से बंदियों को जागरूक करते लोग। हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का नशा मुक्ति रथ शनिवार को हिलसा पहुंचा। आमलोगों ने इसका स्वागत किया। रामबाबू हाईस्कूल के पास समाजसेवी आर्यन आर्क के नेतृत्व में शहरवासियों ने यात्रियों का हौसला बढ़ाया और नशा से दूर रहने का संकल्प लिया। इससे पहले हिलसा जेल में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। गुटखा छोड़ो आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि नशा सभी तरह के अपराधों का कारण है। जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सचेत करने की जरूरत है। शुरू में बच्चे फैशन के तौर पर इसे लेते हैं बाद में आदत बन जाती है। जेल में प्रोजेक्टर के माध्यम से बंदियों को जागरूक किया गया। उपकारा अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन करना शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, पारिवारिक, आर्थिक क्षति होती है और परिवार व समाज को भी पतन की ओर ले जाता है। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी पूजा कुमारी, किरण कुमारी, धनंजय कुमार, कृष्णा कुमार, अजीत कुमार, सहायक अधीक्षक अरुण दास, उपकारा के बंदी एवं कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें