Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsAwakening Self-Respect Chandra Vanshi Community s Awareness Campaign for Maha Sammelan in Harnaut

स्वाभिमान जगाओ महासम्मेलन को लेकर हरनौत में चला जनसंपर्क अभियान

स्वाभिमान जगाओ महासम्मेलन को लेकर हरनौत में चला जनसंपर्क अभियानस्वाभिमान जगाओ महासम्मेलन को लेकर हरनौत में चला जनसंपर्क अभियानस्वाभिमान जगाओ महासम्मेलन को लेकर हरनौत में चला जनसंपर्क अभियानस्वाभिमान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 23 Dec 2024 10:56 PM
share Share
Follow Us on

स्वाभिमान जगाओ महासम्मेलन को लेकर हरनौत में चला जनसंपर्क अभियान फोटो : हरनौत चंद्रवंशी : हरनौत में सोमवार को जनसंपर्क अभियान में शामिल चंद्रवंशी समाज के नरसिंह कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। चंद्रवंशी समाज का स्वाभिमान जगाओ महासम्मेलन पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में 23 फरवरी को होगा। इसमें 25 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। इसके लिए हरनौत व चंडी प्रखंड के दर्जनों गांवों में सोमवार को जनसंपर्क अभियान चलाया गया। चंद्रवंशी समाज के अध्यक्ष नरसिंह कुमार उर्फ टेम्पो चंद्रवंशी व कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी ने बेढ़ना, मिल्कीपर, बहादुरपुर, मुढ़ारी, कल्याणबिगहा, बराह बलवापर, नगर पंचायत हरनौत व चंडी के मोहल्लों में लोगों से संपर्क कर महासम्मेलन में आने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि सरकार बनाने या हटाने के लिये चंद्रवंशी समाज का वोट निर्णायक होता है। फिर भी यह समाज खुद ही राजनैतिक हाशिये पर है। सदनों और सरकार में हमारी भागीदारी संतोषजनक नहीं है। इस कारण ठेकेदारी-पट्टेदारी जैसे बिहार के प्रमुख रोजगार में हमारे युवाओं की उचित भागीदारी नहीं हो रही है। महासम्मेलन में शामिल होने के लिए पूरे बिहार का दौरा कर लोगों को आमंत्रण दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें