Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsAttempted Car Theft in Harnaut Thieves Leave Vehicles Abandoned

हरनौत में चोरों ने तीन कारों को चुराने का किया प्रयास

फोटो : हरनौत में चोरों ने तीन कारों को चुराने का किया प्रयास हरनौत में चोरों ने तीन कारों को चुराने का किया प्रयास हरनौत में चोरों ने तीन कारों को चुराने का किया प्रयास

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 21 Nov 2024 09:18 PM
share Share
Follow Us on

फोटो : हरनौत कार : हरनौत बाजार के आदर्श नगर मुहल्ला में गुरुवार की सुबह सड़क पर लगी कार को देखने के लिए जुटी भीड़। हरनौत, निज संवाददाता। बाजार के आदर्श नगर मोहल्ले में बुधवार की रात चोरों ने तीन कारों के गेट का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। हालांकि, चोर अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाये। एक कार को चोरों ने धकेलकर किसी तरह एनएच 20 पर पहुंचा दिया। इसके बाद भी उसे ले नहीं जा सके। सुबह सड़क पर कार मिलने की सूचना पर सनसनी मच गयी। बुलबुल कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह पार्किंग वाले स्थान से उनकी कार गायब थी। इधर-उधर खोज ही रहे थे कि किसी ने बताया कि कार सड़क पर लावारिस हालत में पड़ी है। कार का दरवाजा खुला था। स्टेयरिंग ऑन थी। लाइट भी जल रही थी। गाड़ी में कोई चाबी नहीं लगी हुई थी। इसी तरह, आदर्श नगर के खाली मैदान में लगी कार का गेट भी खुला मिला। सेवदह के सुनील सिंह के घर के पास लगी चंद्रउदय कुमार की कार के गेट को भी चोरों ने खोल दिया था। स्थानीय लोगों ने पुलिस से चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें