Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफAttacking the house was incomplete to the handicap tent operator

घर पर हमला कर दिव्यांग टेंट संचालक को किया अधमरा

घर पर हमला कर दिव्यांग टेंट संचालक को किया अधमरा घर पर हमला कर दिव्यांग टेंट संचालक को किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 18 May 2021 09:30 PM
share Share

घर पर हमला कर दिव्यांग टेंट संचालक को किया अधमरा

बदमाशों ने टेंट, जेनरेटर और बाइक को भी किया क्षतिग्रस्त

सदर थाना क्षेत्र के बादशाहपुर गांव का मामला

फोटो

18 शेखपुरा 03 - क्षतिग्रस्त सामान को दिखाता दिव्यांग युवक।

शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

दो गांव के युवकों के विवाद में सदर थाना के बादशाहपुर गांव के निर्दोष दिव्यांग युवक ललन कुमार को परिणाम भुगतना पड़ा। टेंट चलाकर गुजारा करने वाले दिव्यांग युवक के घर पर बदमाशों ने हमला बोल दिया। पहले तो बदमाशों ने दिव्यांग के साथ बेरहमी से मारपीट की और बाद में टेंट का सामान, जेनरेटर और बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया है।

घायल युवक ने बताया कि करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस संबंध में घायल युवक द्वारा हथियावां ओपी में गवय गांव के आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। घायल ने बताया कि बादशाहपुर के किसी राहुल नाम के युवक ने मारपीट की थी। बादशाहपुर में कई राहुल हैं और उसके भाई का नाम भी राहुल है। भाई का नाम राहुल रहने के कारण ही बदमाशों द्वारा उसके साथ मारपीट और सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें