भू-अर्जन विभाग के सहायक निदेशक ने अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण
अस्थावां में अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की ली जानकारी भू-अर्जन विभाग के सहायक निदेशक ने अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण भू-अर्जन विभाग के सहायक निदेशक ने अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण
अस्थावां में अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की ली जानकारी फोटो: अस्थावां 01: अस्थावां अंचल कार्यालय में शुक्रवार को निरीक्षण करते भू-अर्जन विभाग के सहायक निदेशक आजीव वत्सराज। अस्थावां, निज संवाददाता। भू-अर्जन विभाग के सहायक निदेशक सह संयुक्त सचिव आजीव वत्सराज शुक्रवार को अस्थावां पहुंचे। अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में भू-अर्जन व अंचल कार्यालय के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गयी। बैठक में सीओ रवीन्द्र कुमार चौपाल ने अंचल कार्यालय के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दाखिल- खारिज, परिमार्जन, एलपीसी, भू-अभिलेख का नकल, अतिक्रमणवाद, आधार सीडिंग, लगान वसूली, भूमि हस्तांतरण, लोक शिकायत से संबंधित जानकारी ली। बैठक के बाद अधिकारी ने प्रधान सहायक, अंचल नाजिर से रोकड़ पंजी, सहायक रोकड़ पंजी, कार्यालय में उपलब्ध सभी पंजी का निरीक्षण किया। अभिलेखागार की बेहतर सफाई व रखरखाव करने का आदेश दिया। इस मौके पर सीआई फलेंदर कुमार, प्रधान लिपिक कुंदन कुमार, नाजिर राकेश कुमार, कर्मचारी दीपक कुमार, सूरज कुमार, आलोक कुमार, सुधीर कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।