Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफAsian Women s Hockey Champions Trophy Welcomed at District Foundation Day in Hilsa

चक दे इंडिया... के नारे से गूंजा हिलसा

चक दे इंडिया... के नारे से गूंजा हिलसाचक दे इंडिया... के नारे से गूंजा हिलसाचक दे इंडिया... के नारे से गूंजा हिलसाचक दे इंडिया... के नारे से गूंजा हिलसा

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 9 Nov 2024 06:05 PM
share Share

जिला स्थापना दिवस पर ट्रॉफी का हुआ स्वागत हिलसा के रामबाबू हाई स्कूल मैदान में किया गया आयोजन फोटो : हिलसा01-हिलसा के रामबाबू हाई स्कूल के मैदान में शनिवार को कार्यक्रम का उद्घाटन करते एसडीओ प्रवीण कुमार व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। एशियन महिला हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी शनिवार को हिलसा पहुंची। मौका था जिला के स्थापना दिवस समारोह का। अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों के साथ खिलाड़ियों ने ट्रॉफी का भव्य स्वागत किया गया। हिलसा का रामबाबू हाई स्कूल का मैदान चक दे इंडिया... के नारे से गूंज उठा। इससे पहले एसडीओ प्रवीण कुमार, एसडीपीओ सुमीत कुमार, मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, स्वीप आईकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने दीप जलाकर और गुब्बारा उड़ाकर स्थापना दिवस सह ट्रॉफी गौरव यात्रा कार्यक्रम का उद्घाटन किया। हॉकी का पर्व, बिहार का गर्व... स्लोगन के साथ जिले में गौरव यात्रा निकाली जा रही है। रविवार को राजगीर में दीपोत्सव के साथ यात्रा का समापन होगा। सोमवार से राजगीर खेल परिसर में बने नये टर्फ मैदान पर हॉकी की जंग छिड़ेगी। खेलप्रेमियों में गजब का उत्साह: एसडीओ ने कहा कि इतनी बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी करना जिला के लिए गर्व की बात है। खेलप्रमियों में गजब का उत्साह दिख रहा है। हॉकी टूर्नामेंट जिला व राज्य के सिर्फ गौरव का विषय नहीं, महिला सशक्तिकरण और खेल के क्षेत्र में बिहार की बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रतीक है। कार्यक्रम को विशेष बनाने में जिला प्रशासन के साथ आईसीडीएस, शिक्षा विभाग व जीविका की दीदियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। रंगोली व मानव श्रृंखला ने बढ़ायी शोभा : जीविका दीदियों ने रंगोली व मानव श्रृंखला बनाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। कार्यक्रम का संचालक कर रहे शिक्षक अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में मई मध्य विद्यालय की छात्राओं ने चक दे इंडिया... गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। अन्य स्कूलों की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद, बीडीओ अमर कुमार, बीपीआरओ स्वाति कुमारी, बीईओ नितेश कुमार रंजन, बीपीएम संजीत कुमार, थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, स्टेट खिलाड़ी नीरज यादव, सूरज कुमार, विकास कुमार, रजनीश ठाकुर, उज्जवल आनंद, चन्दन कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें