Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsAnnual Exams Begin in District Schools Oral and Written Tests Scheduled

जिले के प्रारंभिक स्कूलों में आज से होगी वार्षिक परीक्षा

जिले के प्रारंभिक स्कूलों में आज से होगी वार्षिक परीक्षाजिले के प्रारंभिक स्कूलों में आज से होगी वार्षिक परीक्षाजिले के प्रारंभिक स्कूलों में आज से होगी वार्षिक परीक्षाजिले के प्रारंभिक स्कूलों में आज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 9 March 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
जिले के प्रारंभिक स्कूलों में आज से होगी वार्षिक परीक्षा

जिले के प्रारंभिक स्कूलों में आज से होगी वार्षिक परीक्षा पहले दिन पहली व दूसरी कक्षाओं होंगी की मौखिक परीक्षाएं शिक्षा विभाग ने परीक्षा की रूटीन में किया है आंशिक रूप से बदलाव बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के प्रारंभिक स्कूलों में 10 से 20 मार्च तक दो पालियों में वार्षिक परीक्षाएं ली जाएंगी। पहली पाली दस से 12 बजे तक तो दूसरी पाली की परीक्षा एक से तीन बजे तक होगी। पहली व दूसरी कक्षाओं के बच्चों की मौखिक तो तीसरी से आठवीं कक्षाओं तक के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षाएं ली जाएंगी। जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में तीन लाख नौ हजार 927 विद्यार्थी नामांकित हैं। परीक्षा के कार्यक्रम में विभाग ने बदलाव किया है। सोमवार को पहली व दूसरी कक्षाओं के विद्यार्थियों की मौखिक परीक्षा ली जाएगी। जबकि, 12 मार्च से तीसरी से आठवीं कक्षाओं की लिखित परीक्षा ली जाएगी। कदाचारमुक्त व स्वच्छ माहौल में परीक्षा संचालन के लिए परीक्षार्थियों को दो फीट की दूरी पर बैठाया जाएगा। 12 प्रखंडों में नहीं पहुंचा प्रश्न पत्र : सूत्रों ने बताया कि जिले के 12 प्रखंडों में प्रश्न पत्र ही नहीं उपलब्ध कराएं गये हैं। ऐसे में समय पर प्रश्न पत्र स्कूलों को नहीं मिला तो उन्हें परीक्षा का सफल संचालन करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी। संभाग प्रभारी ने बताया कि राज्य से जिला का रविवार को प्रश्न-पत्र उपलब्ध कराया गया है। आठ प्रखंडों में प्रश्न-पत्र भेज दिया गया है। सोमवार को शेष 12 प्रखंडों में प्रश्न-पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे। किस कक्षा में कितनी विद्यार्थी : पहली : 29,084 दूसरी : 38,235 तीसरी : 40,887 चौथी : 45,813 पांचवीं : 45,541 छठी : 38,019 सातवीं : 36,394 आठवीं : 35,954 संशोधित महत्वपूर्ण तिथियां : तिथि : प्रथम पाली - दूसरी पाली 10 मार्च : गणित (कक्षा 1 और 2 मौखिक) - अंग्रेजी(कक्षा 1-2 मौखिक ) 11 मार्च : हिन्दी/उर्दू कक्षा (कक्षा 1-2 मौखिक ) : - -- 12 मार्च : गणित (कक्षा 3 से 5) - गणित (कक्षा 6 से 8) 17 मार्च : हिन्दी/उर्दू (कक्षा 3 से 5) - हिन्दी/उर्दू (कक्षा 6 से 8) 18 मार्च : पर्यावरण अध्ययन (कक्षा 3 से 5) - विज्ञान (कक्षा 6 से 8) 19 मार्च : सामाजिक विज्ञान कक्षा (कक्षा 6 से 8) - संस्कृत (कक्षा 6 से 8) 20 मार्च : अंग्रेजी (कक्षा 3 से 5) - अंग्रेजी (कक्षा 6 से 8) बोले अधिकारी : जिले के सभी प्रारंभिक स्कूलों में 10 मार्च से वार्षिक परीक्षा ली जानी है। बीईओ व संबंधित स्कूलों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर कदाचारमुक्त महौल में संपन्न कराने का आदेश दिया गया है। डीपीओ व बीईओ को औचक निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है। राजकुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।