आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को इस साल पोशाक मिली न राशि
आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को इस साल पोशाक मिली न राशिआंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को इस साल पोशाक मिली न राशिआंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को इस साल पोशाक मिली न राशिआंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को...
आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चो को इस साल पोशाक मिली न राशि पोशाक के लिए हर बच्चे को 400 रुपये देने का है विभागीय प्रावधान जिले में 34 सौ केंद्र हैं संचालित, करीब एक लाख बच्चे हैं नामांकित फोटो : आंगनबाड़ी केन्द्र : नालंदा में आंगनबाड़ी केन्द्र में पढ़ाई करते बच्चे व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में तीन हजार 410 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं। इनमें करीब सवा लाख बच्चे नामांकित हैं। इन छात्रों को इस साल पोशाक मिली न राशि दी गयी है। छात्रों को राशि नहीं मिलने की वजह से कई केन्द्रों पर बिना ड्रेस के ही बच्चे पढ़ाई करने पहुंच रहे हैं। आईसीडीएस डीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में नामांकित छात्रों के माता-पिता व अभिभावक के बैंक खाते में पोशाक की राशि देने का विभागीय प्रावधान है। हर साल नौनिहालों को ड्रेस के लिए 400 रुपये देने का विभागीय प्रावधान है। इस साल बच्चों की पोशाक की राशि विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है। इससे पहले छात्रों के अभिभावकों को नकद राशि दी जाती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।