लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर एंबुलेंसकर्मियों ने डीएचएस का किया घेराव
लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर एंबुलेंसकर्मियों ने डीएचएस का किया घेरावलंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर एंबुलेंसकर्मियों ने डीएचएस का किया घेरावलंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर एंबुलेंसकर्मियों...
लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर एंबुलेंसकर्मियों ने डीएचएस का किया घेराव डीपीएम को ज्ञापन देकर अविलंब भुगतान करवाने की मांग दो माह से वेतन नहीं मिलने से घर परिवार चलाना हो रहा मुश्किल अन्य कटौती वाली राशि भी नहीं मिल रही कर्मियों को फोटो : एंबुलेंस : जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में शुक्रवार को डीपीएम श्याम कुमार निर्मल को ज्ञापन देते एंबुलेंसकर्मी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर एंबुलेंसकर्मियों ने शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) कार्यालय का घेराव किया। डीपीएम श्याम कुमार निर्मल को ज्ञापन देकर अविलंब भुगतान करवाने की मांग की। इस दौरान डीएचएस परिसर में उन्होंने नारेबाजी भी की। 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने कहा कि दो माह से कर्मियों को वेतन नहीं मिला है। इससे उन्हें घर परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। नई एजेंसी आने से पहले पुराने वाली एजेंसी के पास भी वेतन लंबित रह गया है। इसके साथ ही पीएफ, ईएसआई जैसी अन्य कटौती वाली राशि भी कर्मियों को नहीं मिल रही है। श्री पांडेय ने ज्ञापन के माध्यम से ओवरटाइम करने पर अतिरिक्त मजदूरी देने की मांग की है। कहा कि एजेंसी को बदलकर पुराने बुजुर्ग व अनुभव वाले चालकों ओर स्वास्थ्यकर्मियों को हटा दिया जाता है। जब वे 12 साल से यहां सेवा दे रहे हैं, तब वे इस उम्र में कहां जाएंगे। हाल ही में नई एजेंसी ने 10 साल से अधिक समय से काम कर रहे सात एंबुलेंसकर्मियों को हटा दिया है। उन्हें काम पर रखा जाना चाहिए। संघ इसके लिए आंदोलन करेगा। मौके पर जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, निवास कुमार, पंकज कुमार, रिपुसुदन प्रसाद, विनोद कुमार, अखिलेश कुमार, रौशन कुमार, रंगेश कुमार, प्रीतम कुमार, शंभुशंकर कुमार, सूरज शम्मी, सौरभ कुमार, रविशन व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।