Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफAmbulance Breaks Down Causes Massive Traffic Jam in Hilsa

मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस रास्ते में हुई खराब, लगा भीषण जाम

मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस रास्ते में हुई खराब, लगा भीषण जाममरीज को ले जा रही एम्बुलेंस रास्ते में हुई खराब, लगा भीषण जाममरीज को ले जा रही एम्बुलेंस रास्ते में हुई खराब, लगा भीषण जाममरीज को ले जा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 19 Nov 2024 09:45 PM
share Share

मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस रास्ते में हुई खराब, लगा भीषण जाम दूसरे वाहन से रोगी को भेजा गया घर वाहन को ढकेलकर बाइपास में लगाने के बाद खत्म हुआ जाम फोटो : 19हिलसा03 : हिलसा-सैदनपुर में मंगलवार को एम्बुलेंस को धक्का देकर हटाते लोग। हिलसा, निज प्रतिनिधि। मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने वाली एम्बुलेंस खुद ही खराब हालत में हैं। इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल की एम्बुलेंस मंगलवार को प्रसव के बाद मरीज को घर पहुंचाने जा रही थी। इसी दौरान सैदनपुर गांव के पास संकरी सड़क पर एम्बुलेंस बन्द हो गयी। चालक ने कई बार इसे चालू करने का प्रयास किया। एक घंटा बाद भी यह चालू नहीं हो सकी। इससे सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। गनीमत रही कि इलाज के बाद रोगी को घर पहुंचाया जा रहा था। अगर कोई गंभीर रोगी होता, तो उसकी हालत भगवान भरोसे ही रहती। इसके बाद रोगी को दूसरे वाहन से गंतव्य तक पहुंचाया गया। खराब एंबुलेंस को लोगों ने धक्का देकर बाइपास में ले जाकर खड़ा किया। इसके बाद जाकर जाम खत्म हुआ। चालक रोहित कुमार ने बताया कि वाहन में तकनीकी खराबी आने के कारण बंद हो गया। इसे एजेंसी द्वारा जल्द ही दुरुस्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि, रोगियों को फिर से एंबुलेंस की सेवा मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें