मौसम की मार के कारण नीरा बन नहीं रही, ताड़ी पीने वाले जा रहे जेल
मौसम की मार के कारण नीरा बन नहीं रही, ताड़ी पीने वाले जा रहे जेल मौसम की मार के कारण नीरा बन नहीं रही, ताड़ी पीने वाले जा रहे जेल

अधिक जगह रहने पर लेंगे सर : पेज 5 मौसम की मार के कारण नीरा बन नहीं रही, ताड़ी पीने वाले जा रहे जेल पिछले एक पखवारे में ताड़ी पीने वाले दर्जनों लोगों को भरना पड़ा जुर्माना उत्पाद अधीक्षक ने कहा, ब्रेथ एनालाइजर में अल्कोहल मिलने पर होती है गिरफ्तारी शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मौसम की मार के कारण नीरा बन नहीं पा रही। नीरा से गुड़ बनाने का काम तो पहले से ही अधर में है। इस बीच ताड़ी पीने वालों पर उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है। हाल यह है कि 20 रुपये की ताड़ी पीने वाले को 5500 रुपये तक का जुर्माना भरकर जेल जाने से बचना पड़ रहा है।
नीरा बेचने का लाइसेंस लेने वाले हीरा चौधरी सहित कई लोगों ने कहा कि गर्मी नहीं पड़ने के कारण नीरा बन नहीं पा रही है। पहले भी नीरा की बिक्री नाम मात्र की ही थी। ताड़ी बेचने पर पाबंदी है। ऐसे में परिवार का भरण पोषण करना कठिन हो गया है। वहीं, सुदूर के गांवों में चोरी छिपे ताड़ी बेची जा रही है। उत्पाद विभाग की नजर ऐसे लोगों पर टेढ़ी है। दो दिन पहले लोहान गांव के पास से ताड़ी पीने वाले आधा दर्जन लोगों को उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा था। इस सीजन में अबतक दो दर्जन से अधिक ताड़ी पीने वाले उत्पाद विभाग के चंगुल में फंस चुके हैं। 105 लोगों को नीरा उतारने व बेचने का लाइसेंस : इस साल नीरा उतारने और बेचने के लिए 105 लोगों को लाइसेंस दिया गया है। नीरा के संभाग प्रभारी सुकेश कुमार ने बताया कि इस बार मौसम की मार के कारण नीरा तैयार करने का काम सही से नहीं हो पाया है। यही कारण है कि अबतक दो जगहों पर ही नीरा की बिक्री शुरू हो पाई है। अरियरी प्रखंड मुख्यालय के फरपर और शेखपुरा ब्लॉक के समीप नीरा की बिक्री की जा रही है। दिनभर में बमुश्किल से दो से चार लीटर ही बिक्री हो पा रही है। नीरा से गुड़ बनाने का काम प्रारंभ हुआ था। लेकिन, बिक्री नहीं होने के कारण इसे बंद कर दिया गया। अल्कोहल की मात्रा मिलने पर ही गिरफ्तारी: उत्पाद विभाग के अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर मशीन में अल्कोहल की मात्रा पाये जाने पर ही लोगों को पकड़ा जाता है। ब्रेथ एनालाइजर में अल्कोहल की मात्रा जीरो से अधिक होने पर गिरफ्तारी होती है। ब्रेथ एनालाइजर मशीन ताड़ी और दारु के अल्कोहल में फर्क नहीं कर पाती है। उन्होंने कहा कि कानून में मशीन में जीरो से अधिक अल्कोहल पाये जाने पर गिरफ्तारी का प्रावधान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।