प्रशासन ने गिरियक व पावापुरी बाजार कराया बंद
लॉकडॉउन का पालन करवाने के लिए सड़क पर उतरे अधिकारीप्रशासन ने गिरियक व पावापुरी बाजार कराया बंदप्रशासन ने गिरियक व पावापुरी बाजार कराया बंदप्रशासन ने गिरियक व पावापुरी बाजार कराया बंदप्रशासन ने गिरियक...
लॉकडॉउन का पालन करवाने के लिए सड़क पर उतरे अधिकारी
पावापुरी। निज संवाददाता
लॉकडॉउन की घोषणा के बाद भी गिरियक व पावापुरी में कई दुकानें खोली जा रही थी। गुरुवार को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन के अधिकारी सड़क पर उतरे और दुकानों को बंद करवाया। साथ ही नियम का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
बीडीओ धर्मवीर कुमार, सीओ चंद्रशेखर कुमार, गिरियक थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह, पावापुरी ओपी अध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने कहा कि लॉकडॉउन के दौरान प्रशासन जनता के साथ है। दवाईयों व खाने-पीने के सामानों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर बिना काम के घर से बाहर निकल रहे हैं। ये लोग अपनी, अपने परिजन की और उनकी सेवा में लगे कर्मियों की जान से खेल रहे हैं। बुधवार व गुरुवार की सुबह माइकिंग कर लोगों को जागरूक किया गया है। शुक्रवार से सख्ती बरती जाएगी। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को घर वापस भेजा। पुलिस की सख्ती के कारण सड़कों पर भीड़ कम दिखाई पड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।