Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफActivation of ID for Aadhaar Personnel Delays Card Issuance for 65 000 Students in Nalanda

जिले के 29 हाईस्कूलों में तैनात आधार कर्मियों की आईडी हुई निष्क्रिय

जिले के 29 हाईस्कूलों में तैनात आधार कर्मियों की आईडी हुई निष्क्रियजिले के 29 हाईस्कूलों में तैनात आधार कर्मियों की आईडी हुई निष्क्रियजिले के 29 हाईस्कूलों में तैनात आधार कर्मियों की आईडी हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 13 Nov 2024 10:00 PM
share Share

जिले के 29 हाईस्कूलों में तैनात आधार कर्मियों की आईडी हुई निष्क्रिय स्कूलों में नामांकित 65 हजार विद्यार्थियों के पास नहीं हैं आधार कार्ड जिला समन्वयक ने कहा-विभाग को पत्र भेजकर आईडी करायी जा रही है सक्रिय फोटो : आधार सेंटर : नालंदा का आधार सेंटर। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में सरकारी व निजी स्कूलों के सभी विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनवाने के उद्देश्य से जिले के 40 हाईस्कूलों में आधार सेंटर स्थापित करने का विभाग ने निर्णय लिया था। तकनीकी कारणों से 37 हाईस्कूलों में एक साल पहले आधार सेंटर स्थापित कर आधार कार्ड बनवाने का काम शुरू किया गया था। इन केन्द्रों पर जिले में करीब डेढ़ लाख छात्रों के आधार कार्ड भी बनाये गये हैं। इन आधार केन्द्रों में दो दिनों में 29 केन्द्रों के आधार कर्मियों की आईडी निष्क्रिय हो गयी है। इस वजह से दो दिनों से इन केन्द्रों पर छात्रों के आधार कार्ड नहीं बनाये जा रहे हैं। जबकि, विभागीय रिपोर्ट के अनुसार जिले में स्कूलो में नामांकित 65 हजार 632 विद्यार्थियों के पास आधार कार्ड नहीं हैं। विशेष रूप से इन छात्रों का आधार कार्ड बनाना जरूरी है। बिना आधार कार्ड के ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर छात्रों की डाटा इंट्री नहीं हो सकेगी। ऐसे में इनकी अपार आईडी भी नहीं बन सकेगी। आधार कार्ड इंट्री नहीं रहने से छात्रों का सरकारी योजनाओं से वंचित होना पड़ेगा। कई योजनाओं से छात्र वंचित भी हो चुके हैं। रहुई समेत अन्य प्रखंडों में स्थापित आधार केन्द्रों पर भी आधार कार्ड नहीं बनने की बात सामने आयी है। इन स्कूलों में बन रहा आधार : स्कूलों में स्थापित आधार केन्द्र के जिला समन्वयक रविकांत कुमार ने बताया कि चंडी, बिंद, बेन, एकंगरसराय, सरमेरा, नगरनौसा के एक-एक केन्द्र तो अस्थावां प्रखंड के दो स्कूलों में स्थापित आधार केन्द्रों पर आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं। वरीय अधिकारी को सूचना दी गयी है। यथाशीघ्र आधार कर्मियों की आईडी सक्रिय कराने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि, छात्रों का आधार बनाने में किसी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें