Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsAction Against 5 Doctors at Sadar Hospital for Late Attendance and Referring Patients to Private Clinics

सदर अस्पताल के 5 चिकित्सकों पर कार्रवाई, एक दिन का कटा वेतन

सदर अस्पताल के 5 चिकित्सकों पर कार्रवाई, एक दिन का कटा वेतन सदर अस्पताल के 5 चिकित्सकों पर कार्रवाई, एक दिन का कटा वेतन

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 18 Feb 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल के 5 चिकित्सकों पर कार्रवाई, एक दिन का कटा वेतन

सदर अस्पताल के 5 चिकित्सकों पर कार्रवाई, एक दिन का कटा वेतन चिकित्सकों पर विभागीय कार्रवाई के लिए सरकार को लिखा गया पत्र प्राइवेट क्लीनिकों में मरीजों को भेजने और ड्यूटी में लेटलतीफी पर कार्रवाई फोटो 18 शेखपुरा 03 - सदर अस्पताल, जहां के डाक्टरों पर गिरी कार्रवाई की गाज। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्राइवेट क्लीनिकों में मरीजों को इलाज कराने के लिए बाध्य करने और ड्यूटी के दौरान लेटलतीफ पर सदर अस्पताल के पांच डाक्टरों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। एसीएमओ डा अशोक कुमार सिंह ने इन चिकित्सकों के एक दिन के वेतन की कटौती करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही डाक्टरों पर विभागीय कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र लिखा गया है। कार्रवाई की जद में आने वाले चिकित्सकों में डा कृष्ण मुरारी, डा शैलेंद्र कुमार, डा रुपम कुमारी, डा अभिषेक कुमार और डा रविरंजन शामिल हैं। हाल के दिनों में सदर अस्पताल में इलाज में लापरवाही के कारण मरीजों की मौत और डाक्टरों के गायब रहने पर हंगामा भी हुआ था। एसीएमओ ने बताया कि सदर अस्पताल में इन दिनों शिकायत मिल रही थी कि मनमाफिक तरीके से डाक्टर सदर अस्पताल आ रहे हैं और मरीजों का सही से इलाज नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह भी शिकायत मिली थी कि सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को प्राइवेट क्लीनिकों में इलाज कराने और प्राइवेट एंबुलेंस से ले जाने के लिए बाध्य किया जा रहा है। इसके बाद भी यदि आगे गड़बड़ी और शिकायत मिलती है तो और सख्त कार्रवाई की जायेगी। एसएनसीयू में दो दिनों में दो बच्चों की मौत : सदर अस्पताल परिसर में नवजातों के इलाज के लिए बनाये गये एसएनसीयू में दो दिनों में दो बच्चों की मौत हो गई है। दोनों नवजात अरियरी प्रखंड के थे। इन बच्चों की मौत पर भी परिजनों ने डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था। सीएस डा संजय कुमार ने दो बच्चों की मौत की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि बताया जा रहा है कि गंभीर हालत रहने के कारण बच्चों की मौत हुई है। हालांकि, मामले की जांच के बाद कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें