96 ग्रामीण सीमाना का हुआ सत्यापन, आए महज 56 फीसद आवेदन
96 ग्रामीण सीमाना का हुआ सत्यापन, आए महज 56 फीसद आवेदन96 ग्रामीण सीमाना का हुआ सत्यापन, आए महज 56 फीसद आवेदन96 ग्रामीण सीमाना का हुआ सत्यापन, आए महज 56 फीसद आवेदन96 ग्रामीण सीमाना का हुआ सत्यापन, आए...
96 ग्रामीण सीमाना का हुआ सत्यापन, आए महज 56 फीसद आवेदन
छह अंचलों में ही हो रहा ग्राम सीमाना निर्धारण का काम
415 गांवों में हो रहा भू-सर्वेक्षण, लिया जा रहा आवेदन
फोटो:
अस्थावां ओंदा: अस्थावां प्रखंड के ओंदा गांव में त्रिसीमाना का निर्धारण करने पहुंची भू-सर्वेक्षण की टीम।
बिहारशरीफ/हरनौत। निज संवाददाता
जिला के नौ अंचल के 415 गांवों में भू-सर्वेक्षण का काम चल रहा है। इनमें से 96 मौजों का ग्रामीण सीमाना का सत्यापन हो चुका है। जबकि, उपलब्ध खेसरा का महज 56 फीसद ही अब तक आवेदन आए हैं। इन आवेदनों को अपलोड किया जा चुका है। आगे की कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है।
हालांकि, अब भी बिंद, अस्थावां व सरमेरा अंचल में ग्रामीण सीमाना का काम शुरू नहीं हो सका है। मशीन के कमी के कारण हाल के दिनों में इन अंचलों में भी त्रिसीमाना का निर्धारण शुरू हुआ है। इसके बाद वहां ग्रामीण सीमाना का निर्धारण व सत्यापन किया जाएगा। इन तीन अंचलों में अभी भी आवेदन ही लिए जा रहे हैं। जबकि, अन्य छह अंचलों में तेजी से सीमाना निर्धारण का काम चल रहा है। हालांकि, इन सभी अंचलों में खेसरा का लगभग पूरा डाटा अपलोड किया जा चुका है।
सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी रवींद्र कुमार भारती ने बताया कि अन्य तीन अंचलों में भी सीमाना का निर्धारण का काम शुरू हो चुका है। अमीन व विशेष सहायक सर्वेझण अधिकारी इसमें लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 99.3 फीसद खेसरा का ब्योरा अपलोड किया जा चुका है। अब आए आवेदनों के अनुसार भी संबंधित कैंपों में खेसरा का नया ब्योरा अपलोड किया जा रहा है।
56 फीसद खेसरा का ही आया आवेदन:
कानूनगो सोनू कुमार ने बताया कि 1942 में तैयार डाटा के अनुसार जिला में छह लाख 68 हजार 507 खेसरा यानि प्लॉट हैं। इनमें से महज 56 फीसद खेसरा का ही अब तक आवेदन आया है। इसे अपलोड कर दिया गया है। तीन लाख 74 हजार 837 खेसरा के ही आवेदन आए हैं। जबकि, मौजूदा समय में कई बड़े प्लॉटों के कई टुकड़े हो चुके हैं। एक अनुमान के मुताबिक 15 लाख से अधिक खेत यहां हैं। हालांकि, इसका सही सही आंकड़ा किस्तवार व खानापुरी के बाद ही पता चलेगा।
कहां कितने खेसरा के आए आवेदन:
प्रखंड- मौजूद खेसरा- आए आवेदन
हरनौत- 89846- 51641
चंडी- 82430- 67088
बिंद- 52295- 25965
अस्थावां- 125220- 55925
सरमेरा- 64217- 40967
सिलाव- 100110- 59919
बेन- 71737- 24981
परवलपुर- 40800- 25617
थरथरी- 41852- 22734
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।