Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफ875 cartons of country liquor recovered in Parwalpur

परवलपुर में 875 कार्टन देसी शराब बरामद

रामचंद्रपुर गांव में हुई कार्रवाई, महिला गिरफ्तारपरवलपुर में 875 कार्टन देसी शराब बरामदपरवलपुर में 875 कार्टन देसी शराब बरामदपरवलपुर में 875 कार्टन देसी शराब...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 22 March 2021 08:22 PM
share Share

रामचंद्रपुर गांव में हुई कार्रवाई, महिला गिरफ्तार

15 लाख रुपये से अधिक कीमत है बरामद शराब की

फोटो:

शराब-परवलपुर थाना में कार्रवाई की जानकारी देते डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद व ट्रेनी डीएसपी निलाभ कृष्ण।

परवलपुर। निज संवाददाता

नालंदा पुलिस शराब धंधेबाजों की होली खराब करने पर तुली है। पिछले कुछ दिनों में जिले में शराब की बड़ी-बड़ी खेप बरामद की गयी है। इस बार सफलता परवलपुर थाना की पुलिस के हाथ लगी है। रामचंद्रपुर गांव से 875 कार्टन देसी शराब बरामद की गयी है। एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब झारखंड निर्मित है। करीब साढ़े छह हजार लीटर शराब की बाजार कीमत 15 लाख से अधिक बतायी जा रही है।

हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि सोमवार को पुलिस को शराब की बड़ी खेप जमा करने की सूचना मिली। सूचना के बाद ट्रेनी डीएसपी निलाभ कृष्ण के नेतृत्व में पुलिस ने अनिल सिह व मणि सिंह के गांव की घेराबंदी की। घर की तलाशी लेने पर शराब की खेप बरामद की गयी। होली व पंचायत चुनाव के लिए शराब का स्टॉक जमा किया गया था। पुलिस धंधे में शामिल अपराधियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें