70 साल बाद मुसेपुर में हुई बाबा बख्तौर की पूजा
70 साल बाद मुसेपुर में हुई बाबा बख्तौर की पूजा70 साल बाद मुसेपुर में हुई बाबा बख्तौर की पूजा70 साल बाद मुसेपुर में हुई बाबा बख्तौर की पूजा70 साल बाद मुसेपुर में हुई बाबा बख्तौर की पूजा70 साल बाद...

70 साल बाद मुसेपुर में हुई बाबा बख्तौर की पूजा 1954 की मनोकामना के बाद 70 साल बाद हुआ आयोजन भंडारे में शामिल हुए जिले और आसपास के इलाकों के लोग फोटो: रहुई पूजा: रहुई के मूसेपुर में बाबा बख्तौर की पूजा में शामिल लोग। रहुई, एक संवाददाता। प्रखंड के मुसेपुर गांव में 70 वर्षों बाद बाबा बख्तौर की पूजा धूमधाम और श्रद्धा के साथ संपन्न हुई। इसमें गांव और आसपास के इलाके से लगभग हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 1954 में उनके पूर्वजों ने बाबा बख्तौर से मन्नत मांगी थी, जिसे पूरा हुए अब 70 साल हो गए।
उसी के चलते गांव के सभी लोगों को एक साथ लाकर बाबा बख्तौर की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इस तरह के धार्मिक आयोजन से गांव में भाईचारे की भावना और धार्मिक परंपरा बनी रहती है। पूजा के बाद भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। इसमें डॉ. अनुराग, डॉ. मनीष कुमार सहित अन्य चिकित्सकों ने लोगों की जांच की। मौके पर कुंदन कुमार, किशोर कुमार, जितेंद्र कुमार, रणविजय कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।