Hindi NewsBihar NewsBiharsharif News7 people died in different accidents

अलग-अलग हादसे में 7 लोगों की मौत

अलग-अलग हादसे में 7 लोगों की मौतअलग-अलग हादसे में 7 लोगों की मौतअलग-अलग हादसे में 7 लोगों की मौतअलग-अलग हादसे में 7 लोगों की मौतअलग-अलग हादसे में 7 लोगों की मौतअलग-अलग हादसे में 7 लोगों की मौतअलग-अलग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 22 May 2021 09:12 PM
share Share
Follow Us on

सिलाव में अलग-अलग घटनाओं में गयी चार की जान

नूरसराय में सड़क हादसे में जमुई निवासी बच्चे की मौत

इस्लामपुर में बाइक की चपेट में आकर बच्ची की गयी जान

चिकसौरा में पानी भरे गड्ढे में डूबकर युवक की मौत

फोटो:

हिलसा01-चिकसौरा थाना क्षेत्र के बलवापर गांव में रोते-बिलखते परिजन।

नालंदा। हिन्दुस्तान टीम

जिले में अलग-अलग हादसों में 7 लोगों की मौत हो गयी। सिलाव थाना क्षेत्र में ही अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी। दो युवकों की मौत सड़क हादसे में हुई तो एक किशोरी ट्रेन की चपेट में आकर जान गवां बैठी। वहीं, भवन निर्माण के दौरान जख्मी हुए मजदूर की मौत भी इलाज के दौरान हो गयी। इसी तरह, नूरसराय में सड़क हादसे में जमुई जिला निवासी बच्चे की मौत हो गयी। इस्लामपुर में बाइक की चपेट में आकर बच्ची की जान चली गयी। इधर, चिकसौरा में पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी।

सिलाव में हादसों की भरमार:

सिलाव। थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हादसों ने चार लोगों की जान ले ली। पहली घटना बिहारशरीफ-राजगीर सड़क पर श्री गांधी हाई स्कूल मोड़ के पास हुई। अज्ञात वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया। इसमें बाइक सवार की मौत हो गयी, दूसरा जख्मी हो गया है। मृतक की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के पलटपुरा गांव निवासी प्रमोद साव के 22 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र कुमार के रूप में की गयी है। जख्मी उसी गांव का विजय रविदास है। परिजन ने बताया कि दोनों बाइक पर सवार होकर बारात जा रहे थे। उसी दौरान हादसे का शिकार हो गये।

दूसरी घटना भदानी पेट्रोप पंप के पास हुई। सड़क हादसे में बाइक सवार नूरसराय थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी महेश प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार की मौत हो गयी। साथ बैठा एक युवक घायल बताया जाता है।

तीसरी घटना मितमा गांव के पास हुई। ट्रेन की चपेट में आकर सिलाव बाइपास निवासी श्रवण मिस्त्री की 15 वर्षीया पुत्री नेहा कुमारी जान गवां बैठी। पिता ने बताया कि उनका पुत्र और पुत्री दोनों मार्निंग वॉक के लिए निकले थे। उसी दौरान हादसा हुआ। परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

थाना क्षेत्र के सीमा गांव में 17 मई को भवन निर्माण के दौरान छत से गिरकर एक मजदूर जख्मी हो गया था। उसका इलाज पटना में चल रहा था। शुक्रवार की रात इलाज के दौरान छबिलापुर थाना क्षेत्र के खतलपुरा गांव निवासी संजीत चौधरी के 26 वर्षीय पुत्र रामकुमार चौधरी की जान चली गयी। मौत के बाद ग्रामीणों ने राजगीर-इस्लामपुर सड़क को जाम कर दिया। नाराज लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। छबिलापुर थाना के प्रभारी ट्रेनी डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा के समझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया। सिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि तीन शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन के हवाले कर दिया गया है। ट्रेन की चपेट में आयी किशोरी के परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

ट्रक में कार ने मारी टक्कर:

नूरसराय। थाना क्षेत्र के बेलदारीपर गांव के पास शनिवार को सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में कार पर सवार एक बच्चे की मौत हो गयी। वहीं, एक महिला जख्मी हो गयी है। मृतक की पहचान जमुई जिला के जमुई बाजार निवासी अभिजीत कुमार के 11 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गयी है। थानाध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी ने बताया कि बच्चा अपने मां-बाप के साथ जमुई से पटना जा रहा था। इसी दौरान एक बस ने कार चालक को चकमा दिया और गाड़ी ट्रक से जा टकरायी। शव को पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया गया है।

बाइक के धक्के से भतीजी की मौत, चाचा जख्मी

इस्लामपुर। थाना क्षेत्र के लाट-मखदुमपुर गांव के पास शनिवार को तेज रफ्तार बाइक ने चाचा-भतीजी को धक्का मार दिया। हादसे में योगेन्द्र यादव की 12 वर्षीया पुत्री सुरुची कुमारी की मौत हो गयी। बच्ची के चाचा लाल यादव जख्मी हो गये हैं। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी। इस वजह से आधा घंटा तक जाम की स्थिति बनी रही।

थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के कन्हैयागंज गांव निवासी चंदन कुमार शर्मा बारात से वापस लौट रहा था। उसी दौरान बाइक सड़क पार कर रही चाचा-भतीजी से टकरा गयी। हादसे में बाइक चालक भी जख्मी हो गया है। उसे पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया गया है।

शौच के लिए निकला युवक डूबा गड्ढे में:

हिलसा। चिकसौरा थाना क्षेत्र के बलवापर गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबकर युवक की जान चली गयी। मृतक गांव के ही दुखन रविदास का 30 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार है। परिजन ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम शौच के लिए घर से निकला था। रात को परिजन खोजते रहे पर उसका पता नहीं चला। शनिवार की सुबह गड्ढे में उसकी लाश मिली। थानाध्यक्ष प्रकाश लाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें