Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफ600 cases in the city 1364 active cases in villages

शहर में 600 तो गांवों में 1364 एक्टिव मामले

शहर में 600 तो गांवों में 1364 एक्टिव मामलेशहर में 600 तो गांवों में 1364 एक्टिव मामलेशहर में 600 तो गांवों में 1364 एक्टिव मामलेशहर में 600 तो गांवों में 1364 एक्टिव मामलेशहर में 600 तो गांवों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 24 April 2021 08:31 PM
share Share

शहर में 600 तो गांवों में 1364 एक्टिव मामले

बाहर से आने वाले भी जांच में मिल रहे संक्रमित

दूसरी लहर का कहर गांवों में भी दिख रहा अधिक

बिहारशरीफ। निज संवाददाता

कोरोना की दूसरी लहर का कहर इस बाद गांवों को भी काफी प्रभावित कर रहा है। पिछली बार शहर में कोरोना का अधिक प्रसाद दिखा था। दूसरी लहर में बिहारशरीफ, राजगीर, हिलसा व इस्लामपुर नगरीय इकाइयों में लगभग 600 एक्टिव मामले हैं। जबकि, गांवों में एक हजार 364 एक्टिव मामले हैं। हालांकि, इनमें से आठ संक्रमित मामले बिहारशरीफ बीड़ी श्रमिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में तो लगभग 60 संक्रमित पावापुरी विम्स अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि, 125 से अधिक मामले बिहारशरीफ के निजी क्लीनिक व पटना में इलाज चल रहा है। अन्य प्रदेशों से वापस लौटने वाले भी जांच में काफी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं।

होम आइसोलेशन में लगभग डेढ़ हजार संक्रमित लोग रह रहे हैं। इनमें कई डॉक्टर, अधीक्षक, प्राचार्य व वरीय पदाधिकारी भी शामिल हैं। लेकिन, कहीं से ऑक्सीजन जैसी मांग की स्थिति नहीं है। फिलहाल नालंदा में ऑक्सीजन को लेकर कहीं उठापटक की स्थिति नहीं है। बिहारशरीफ, पावापुरी विम्स समेत शहर के आठ निजी अस्पतालों में आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन मिल रही है। हालांकि, कई निजी क्लीनिकों में बेड नहीं मिलने की खबरें आ रही हैं। पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भी 114 कोरोना रोगियों के इलाज की व्यवस्था है। वहां भी लगभग सभी सीटें भरी हुई हैं। बावजूद ऑक्सीजन की आपूर्ति निर्बाध चल रही है।

10996 मिल चुके हैं संक्रमित, 8988 रिकवर्ड:

जिला में पहली व दूसरी लहर के दौरान अब तक आठ लाख 20 हजार 907 सैंपलों की जांच हो चुकी है। इसमें 10 हजार 996 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से आठ हजार 988 लोग ठीक होकर घ्ज्ञर लौट चुके हैं। जबकि, कोरोना संक्रमण से 44 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। दूसरी लहर में हरनौत, हिलसा, कतरीसराय, चंडी समेत अन्य छोटे कस्बे व बाजारों में भी काफी संक्रमित मिल रहे हैं।

आंकड़ों की नजर में संक्रमितों की संख्या:

बिहारशरीफ- 386, राजगीर- 137, गिरियक- 161, हरनौत- 136, हिलसा- 165, परवलपुर- 108, सिलाव- 95, अस्थावां- 39, बेन- 60, बिंद- 47, चंडी- 112, एकंगरसराय-66, इस्लामपुर- 86, करायपरसुराय- 11, कतरीसराय-78, नगरनौसा- 31, नूरसराय- 41, रहुई- 72, सरमेरा- 20, थरथरी- 18 व अन्य जिला के- 100।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें