54 फाइलेरिया रोगियों को मिली किट
54 फाइलेरिया रोगियों को मिली किट54 फाइलेरिया रोगियों को मिली किट54 फाइलेरिया रोगियों को मिली किट54 फाइलेरिया रोगियों को मिली किट
54 फाइलेरिया रोगियों को मिली किट फोटो : थरथरी अस्पताल में शुक्रवार को फाइलेरिया रोगियों को किट देती बीडीओ गौरी कुमारी, चिकित्साक डॉ. मनीष कुमार व अन्य। थरथरी, निज संवाददाता। अस्पताल में शुक्रवार को 54 फाइलेरिया रोगियों को बीडीओ गौरी कुमारी व अस्पताल प्रभारी डॉ. मनीष कुमार ने सेल्फ केयर किट बांटे। उन रोगियों को फाइलेरिया प्रभावित अंगों की सफाई रखने की जानकारी दी गयी। डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि जिला से 70 सेल्फ केयर किट मिला है। शेष रोगियों को भी जल्द ही किट उपलब्ध करवाया जाएगा। किट में टब, मग, तौलिया, साबुन, गरम पट्टी व अन्य जरूरी सामान हैं। फाइलेरिया ग्रसित अंगों की साफ-सफाई रखने से संक्रमण का डर नहीं रहता है। सूजन में भी कमी रहती है। उन्होंने बताया कि मरीजों को दवा भी दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।