48 करोड़ से चकाचक होगा सिलाव
48 करोड़ से चकाचक होगा सिलाव48 करोड़ से चकाचक होगा सिलाव48 करोड़ से चकाचक होगा सिलाव48 करोड़ से चकाचक होगा सिलाव48 करोड़ से चकाचक होगा सिलाव48 करोड़ से चकाचक होगा सिलाव48 करोड़ से चकाचक होगा...
48 करोड़ से चकाचक होगा सिलाव
वार्ड पार्षदों की सहमति के बाद पारित किया गया बजट
फोटो:
25नालंदा02: सिलाव नगर पंचायत में बजट पेश करते मुख्य पार्षद।
नालंदा। निज संवाददाता
सिलाव नगर पंचायत को चकाचक करने के लिए 47 करोड़ 66 लाख 25 हजार का बजट का स्वीकृति किया गया। स्थापना एवं अन्य राजस्व व्यय में लगभग 12 करोड़ 16 लाख 25 हजार रुपये खर्च करने का अनुमान है। आधारभूत संरचना एवं अन्य विकास के कार्यों में पूंजीगत व्यय के रूप में लगभग 35 करोड़ 50 लाख का बजट में व्यय के लिए उपबंध किया गया है। इसके बाद भी अवशेष लाभ की राशि लगभग 82 लाख 32 हजार रहने का अनुमान है।
आंतरिक राजस्व एवं अनुदान को मिलाकर कुल अनुमानित 48 करोड़ 48 लाख 57 हजार प्राप्त होंगे। निबंधन विभाग के अंतर्गत शहरी क्षेत्र की जमीन एवं मकानों के हस्तांतरण पर दो प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क के रूप में वसूल किया जाता है। सड़क के किनारे लगने वाली अस्थाई दुकानों, वाहनों के सैरात से 9 लाख, ट्रेड लाइसेंस, भवन अनुज्ञा शुल्क, पानी के टैंकर का शुल्क, कचरा संग्रहण प्रभार आदि से आठ लाख 50 हजार रुपये फार्म और प्रकाशन की बिक्री एवं उपकरण पर भाड़ा मद से 4 लाख 50 हजार प्राप्ति का अनुमान है।
केन्द्र व राज्य सरकारों से प्राप्त होने वाली पूंजी एवं राजस्व अनुदान के रूप में एनयूएलएम अनुदान, 15वीं वित्त, सबके लिए आवास योजना, मुख्यमंत्री नाली गली एवं पेयजल, षष्टम वित्त आयोग अनुदान, जलजीवन हरियाली योजना अनुदान, नागरिक सुविधा मद अनुदान आदि से करीब 39 करोड़ 95 लाख 40 हजार रुपये प्राप्ति का अनुमान है। बैठक में 14 की जगह 11 वार्ड पार्षद उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।