कोरोना से विम्स में 45 वर्षीया महिला की मौत
कोरोना से विम्स में 45 वर्षीया महिला की मौतकोरोना से विम्स में 45 वर्षीया महिला की मौतकोरोना से विम्स में 45 वर्षीया महिला की मौतकोरोना से विम्स में 45 वर्षीया महिला की मौतकोरोना से विम्स में 45...
कोरोना से विम्स में 45 वर्षीया महिला की मौत
संक्रमण से मरने वालों की बढ़ रही संख्या
जिला में मरने वालों की संख्या हुई 14, इसके एक्टिव रोगी 582
फोटो:
हरनौत नेहुसा: हरनौत प्रखंड के नेहुसा गांव में लगी बैरिकेडिंग।
बिहारशरीफ। हिन्दुस्तान टीम
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में पावापुरी वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान (विम्स) में शनिवार को मानपुर थाना क्षेत्र के नेबाजी बिगहा गांव निवासी 45 वर्षीया महिला कांति देवी की मौत हो गयी। संक्रमण से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके साथ ही, जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 14 पहुंच गयी है। जबकि, 582 एक्टिव मामले हैं। सभी संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। महिला कुछ दिनों से बीमार थीं। उन्हें विम्स में भर्ती कराया गया था। जहां, इलाज के दौरान उनकी मौत हुई।
विम्स के अस्पताल अधीक्षक डॉ. ज्ञान भूषण ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों को हर एहतियात बरतनी चाहिए। लोग अब भी इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहे। दो गज की दूरी के साथ मास्क लगाना भी जरूरी है। जब तक हम खुद सुरक्षित हैं। तभी तक दूसरे भी सुरक्षित हैं। कोरोना की जंग में सबों को सख्ती से पेश आना होगा। तभी कोरोना वायरस की शृंख्ला को तोड़ पाएंगे। प्राचार्य प्रो. डॉ. पीके चौधरी ने बताया कि पावापुरी मेडिकल कॉलेज हर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। इसके लिए आइसोलेशन वार्ड व आईसीयू भी बनाया गया है। लेकिन, सबसे जरूरी लोगों की सतर्कता है। इसके बिना हम कोरोना की जंग नहीं जीत सकते। उन्होंने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने से ही संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।
नूरसराय के डॉक्टर समेत 156 कोरोना संक्रमित:
नूरसराय अस्पताल के एक डॉक्टर समेत जिला में 156 कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले हैं। हिलसा में सबसे अधिक 25 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिला में कोरोना के एक्टिव रोगियों की संख्या 582 हो गयी है। नूरसराय अस्पताल में एंटीजेन टेस्ट में 36 वर्षीय डॉक्टर व रतनपुरा गांव के 35 वर्षीय युवक समेत दो लोग पॉजिटिव मिले हैं। शुक्रवार को भी यहां दो लोग संक्रमित मिले थे।
शनिवार को जांच में हिलसा में 25, अस्थावां, बिहारशरीफ, चंडी, नूरसराय में दो-दो, कतरीसराय में 16, परवलपुर में पांच, एकंगरसराय में एक, बिंद में आठ की रिपोर्ट एंटिजेन जांच में पॉजिटिव आयी है। जबकि, आरटीपीसीआर जांच में 64 व ट्रूनेट जांच में 30 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
लापरवाही: अस्पताल को नहीं किया गया सेनेटाइज:
नूरसराय अस्पताल में डॉक्टर के संक्रमित मिलने के बाद भी परिसर को सेनेटाइज नहीं किया गया। इससे वहां के स्वस्थ्यकर्मियों में भय का माहौल है। संक्रमित डॉक्टर ने रात में अस्पताल में रोगियों का इलाज किया था। इस दौरान डॉक्टर के संपर्क में स्वास्थ्यकर्मी के अलावे कई मरीज भी आये थे। ऐसे में यहां की व्यवस्था रामभरोसे ही है।
हिलसा में 25 संक्रमित:
अनुमंडलीय अस्पताल में रैपिड एंटीजन किट से 103 सैंपलों की जांच हुई। इसमें 24 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। जबकि, हिलसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 लोगों ने जांच कराए। यहां एक व्यक्ति संक्रमित मिला। हिलसा में कोरोना के 25 नए संक्रमित मामले पाए गए।
अस्थावां के मलिक टोला में बैरिकेडिंग:
अस्थावां प्रखंड के मलिक टोला को माइक्रो कंटेंनमेंट जोन बनाया गया है। शनिवार को वहां एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसके पहले प्रखंड में सात संक्रमित मिले थे। बीडीओ अरविंद कुमार ने लोगों से मास्क लगाने और बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. अविनाश चंद्रा ने बताया कि 89 आरटीपीसीआर व 10 की एंटिजेन जांच की गयी थी।
बिन्द में कोरोना की दस्तक, तीन अस्पताल कर्मी समेत 8 संक्रमित:
बिन्द अस्पताल में कैम्प में 75 लोगों की एंटीजन कीट से जांच हुई। इसमें तीन स्वास्थ्यकर्मी, एक अंचल कर्मी व तीन जनप्रतिनिधियों समेत 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। चिकित्सा प्रभारी डॉ. उमाकांत प्रसाद ने कहा कि तीन दिनों में 175 की जांच में 16 संक्रमित मिले हैं। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ताजनीपुर पंचायत के नौरंगा गांव में नाली की साफ-सफाई की गयी। मुखिया प्रतिमा कुमारी ने कहा कि गलियों की सफाई होने के बाद हर गली व नाली में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।