Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफ45-Day Mega Block at Gaya Junction 8 Trains Canceled Passengers Face Hardship

गया जंक्शन पर 45 दिनों का मेगा ब्लॉक, 8 ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्द

गया जंक्शन पर 45 दिनों का मेगा ब्लॉक, 8 ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्दगया जंक्शन पर 45 दिनों का मेगा ब्लॉक, 8 ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्दगया जंक्शन पर 45 दिनों का मेगा ब्लॉक, 8 ट्रेनों का परिचालन हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 23 Nov 2024 09:14 PM
share Share

गया जंक्शन पर 45 दिनों का मेगा ब्लॉक, 8 ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्द लग्न में परिचालन बंद होने से यात्रियों की बढ़ी मुसीबत फोटो : 23 शेखपुरा 03 : शेखपुरा स्टेशन पर शनिवार को ट्रेन पर चढ़ते लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। दिवाली और छठ पर्व के खत्म होने के बाद शादी के मौसम में किउल-गया रेलखंड पर अब रेल यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ेंगी। किउल-गया रेलखंड पर 24 नवंबर से 7 जनवरी तक 45 दिन का मेगा ब्लॉक लिया गया है। इस दौरान रेलवे ने चार जोड़ी लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इससे न सिर्फ शादी-विवाह में आने-जाने वाले यात्रियों की मुसीबत बढ़ेगी, बल्कि ट्रेन से प्रतिदिन सफर करने वाले छात्रों, मजदूरों और नौकरी-पेशा वाले लोगों को भी परेशानी होगी। अगहन के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि यानी 18 नवंबर से लग्न मुहूर्त की शुरुआत हो चुकी है। ज्योतिषियों की मानें तो अगहन में सप्तमी तिथि से लेकर एकादशी तिथि तक लगातार विवाह के लिए लग्न मुहूर्त है। इस बीच 24 नवंबर से गया में प्लेटफार्म संख्या-छह और सात के निर्माण को लेकर मेगा ब्लॉक लगा दिया जाएगा। इससे इस रूट पर आठ लोकल ट्रेनें 45 दिनों तक नहीं चलेंगी। इस कारण इस रूट की लाइफलाइन कही जाने वाली गया-हावड़ा एक्सप्रेस पर यात्रियों का भारी बोझ बढ़ने की पूरी संभावना है। शेखपुरा स्टेशन प्रबंधक भागवत दास ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म छह और सात के पुनर्विकास कार्य के लिए 45 दिनों का ब्लॉक लिए जाने कारण किउल-गया रेलखंड के कई ट्रेनों को 24 नवंबर से 7 जनवरी 2025 तक रद्द किया जा रहा है। इसमें 03615 जमालपुर-गया फास्ट पैसेंजर, 03616 गया-जमालपुर फास्ट पैसेंजर, 03385 झाझा-गया पैसेंजर, 03386 गया-झाझा पैसेंजर, 03390 गया-किऊल पैसेंजर, 03393 किऊल-गया पैसेंजर, 03394 गया-किऊल पैसेंजर, 03627 किऊल-गया पैसेंजर शामिल हैं। सुबह और शाम की सेवा होगी बाधित : चार जोड़ी लोकल ट्रेनें यानि आठ ट्रेनों के निरस्त रहने के कारण किउल-गया से शेखपुरा आने और जाने वाले रेल यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी होगी। इसका नाजायज फायदा निजी बस संचालक उठाएंगे। रातभर लखीसराय और किउल जंक्शन पर उतरने वाले यात्री सुबह किउल से खुलने वाली ट्रेन संख्या 03627 पर सुबह 5.45 पर सवार होकर 06.36 पर शेखपुरा पहुंच जाते थे। ठीक उसी तरह रातभर गया में उतरे रेल यात्री गया से सुबह पांच बजे खुलने वाली ट्रेन 00336 गया-झाझा पर सवार होकर 8.36 बजे शेखपुरा पहुंच जाते थे। वैसे ही ट्रेन संख्या 03615 किउल से सुबह 9.43 बजे खुलकर 10.26 बजे शेखपुरा, ट्रेन संख्या 03616 गया से शाम 06.36 बजे खुलकर रात 07.55 बजे शेखपुरा पहुंचती है। जबकि, झाझा से खुलने वाली 03385 दोपहर 2.17 बजे खुलकर शाम 6.27 बजे शेखपुरा पहुंचती है। ट्रेन संख्या 03390 गया से सुबह 11.25 बजे खुलती है और दोपहर 02.58 बजे शेखपुरा पहुंचती है। वही किउल से रात 08.20 में खुलने वाली ट्रेन रात 09.13 बजे शेखपुरा पहुंचती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें