Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफ40 Ration Card Holders Yet to Complete e-KYC Urgent Action Required

एक सप्ताह में करा लें ई-केवाईसी वरना लाभ से होंगे वंचित

एक सप्ताह में करा लें ई-केवाईसी वरना लाभ से होंगे वंचित एक सप्ताह में करा लें ई-केवाईसी वरना लाभ से होंगे वंचित

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 11 Nov 2024 09:16 PM
share Share

एक सप्ताह में करा लें ई-केवाईसी वरना लाभ से होंगे वंचित प्रखंड के 40 फीसद राशन कार्डधारियों ने नहीं किया है प्रक्रिया पूरी चेवाड़ा, निज संवाददाता । प्रखंड के 40 प्रतिशत राशन कार्डधारियों ने अपना ई-केवाईसी नहीं कराया हैं। ऐसे लाभुकों को एक सप्ताह में ई-केवाईसी करा लेने को कहा गया है। निर्धारित तिथि तक प्रक्रिया पूरी न करने वाले कार्डधारी राशन लेने से वंचित हो सकते हैं। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए सभी कार्डधारियों हर हाल में ई-केवाईसी कराना होगा। इसके लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। बावजूद, अबतक शतप्रतिशत लाभु प्रक्रिया को पूरी नहीं पाये हैं। एक सप्ताह के अन्दर ऐसे लाभुकों को डीलर के पास जाकर ई-केवाईसी करा लेने को कहा गया है। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो लाभ से वंचित रह सकते हैं। 60 फीसदी लाभुकों ने कराया ई-केवाईसी: प्रखंड के 60 फीसद कार्डधारियों ने अबतक ई-केवाईसी कराया है। एमओ ने बताया कि कुल लाभुकों की संख्या 65 हजार है। इसमें से करीब 40 हजार ने ई-केवाईसी कराया है। इधर, कई लाभुकों की शिकायत है कि ई-केवाईसी कराने के बाद भी डीलर सर्वर डाउन होने का बहाना बनाकर राशन नहीं दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें